Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ipl 2019 kings xi punjab vs delhi capitals live streaming online scorecard when and where to watch kxip vs dc match 13 at mohali

IPL 2019 KXIPvsDC: जीत की लय कायम रखना चाहेगी दिल्ली, कब-कहां-कैसे देखें मैच

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सुपर ओवर में रोमांचक जीत दर्ज करने वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) सोमवार को मोहाली आईएस बिंद्रा स्टेडियम में मेजबान किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के खिलाफ...

एजेंसी मोहालीMon, 1 April 2019 08:28 AM
share Share

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सुपर ओवर में रोमांचक जीत दर्ज करने वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) सोमवार को मोहाली आईएस बिंद्रा स्टेडियम में मेजबान किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2019) के 12वें संस्करण में जीत की लय कायम रखना चाहेगी। दिल्ली ने शनिवार को फिरोजशाह कोटला मैदान में सुपर ओवर में दो बार की चैंपियन कोलकाता को तीन रन से मात दी थी।

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आज के मुकाबले में जब यहां दिल्ली कैपिटल्स का सामना करने उतरेगी तो यह देखना दिलचस्प होगा कि वे कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सुपर ओवर में जीत के नायक रहे कागिसो रबाडा की यॉर्कर गेंद का सामना कैसे करते हैं। रबाडा की शानदार गेंदबाजी से दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के इतिहास में सुपर ओवर में अपने सबसे कम स्कोर (10 रन) का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए तीन रन से जीत दर्ज की। इससे पहले दोनों टीमें निर्धारित 20 ओवर में एक समान 185 रन बना पाई थीं। 

जिस गेंद पर रबाडा ने लिया रसेल का विकेट, गांगुली ने बताया 'बॉल ऑफ द आईपीएल'

अब सबका ध्यान इस बात पर होगा कि दक्षिण अफ्रीका का यह तेज गेंदबाज क्रिस गेल, लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल और डेविड मिलर जैसे धाकड़ बल्लेबाजों के सामने कैसा प्रदर्शन करेगा। दोनों टीमों ने शनिवार को अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज की जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा होगा। खासबात यह है कि दोनों टीमों की जीत में सलामी बल्लेबाजों ने अहम भूमिका निभाई।

जानिए, कब-कहां-कैसे देखें किंग्स इलेवन पंजाब बनाम दिल्ली कैपिटल्स:
- किंग्स इलेवन पंजाब बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच आईपीएल का 13वां मैच होगा। 
- दोनों टीमों के बीच मैच 01 अप्रैल (सोमवार) मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा।
- दोनों टीमों के बीच मुकाबला रात में 8 बजे से खेला जाना है। 
- भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे टॉस होगा और 8 बजे से मैच शुरू हो जाएगा।
- इस मैच लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर दिखाया जाएगा।
- आईपीएल के मैचों की हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स दी पर देखा जा सकता है।
- किंग्स इलेवन पंजाब बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।

 
दिल्ली की नजरें होंगी इन खिलाड़ियों पर
पृथ्वी शॉ के अलावा दिल्ली को शानदार लय में चल रहे ऋषभ पंत से भी उम्मीदें होगी जिन्होंने टीम के पहले मैच में मुंबई के खिलाफ 78 रन की धुंआधार पारी खेली थी। शिखर धवन, कप्तान श्रेयस अय्यर और कॉलिन इनग्राम भी खुद को साबित करना चाहेंगे। गेंदबाजी में अपनी शानदार गेंदबाजी से सुपर ओवर में दिल्ली को जीत दिलाने वाले कगिसो रबाडाएक बार फिर टीम के लिए उसी प्रदर्शन को दोहराने के लिए तैयार हैं। पंजाब के  विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को रोकने के लिए कगिसो कारगर हो सकते हैं। उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट, इशांत शमार् और अक्षर पटेल पर भी नजरें होंगी। 

DCvsKKR: आईपीएल इतिहास में फेंका गया 8वां सुपर ओवर और बन गया टर्निंग प्वाइंट

पंजाब को इन खिलाड़ियों से उम्मीद
पंजाब भी अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराकर यहां पहुंची हैं। मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले लोकेश राहुल, गेल मयंक अग्रवाल से टीम को एक बार फिर दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी की अगुवाई में एंड्रयू टाई और हार्ड्स विलजोन की तेज गेंदबाजी कप्तान रविचंद्रन अश्विन की अगुवाई में घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे।  

दोनों टीमें इस तरह हैं :
 
दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, अमित मिश्रा, अवेश खान, हर्षल पटेल, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, मनजोत कालरा, कॉलिन मुनरो, क्रिस मौरिस, कगिसो रबादा, संदीप लामिछाने, ट्रेंट बोल्ट, शिखर धवन, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, कोलिन इनग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड, कीमो पॉल, जलज सक्सेना, बंडारू अयप्पा।

किंग्स इलेवन पंजाब : लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाई, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), मोइसिस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, वरुण चक्रवर्ती, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हार्ड्स विलजोन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बराड़ और मुरुगन अश्विन।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें