Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ipl 2018 match preview- can royal challenger bangalore beat toughest team sunrisers hyderabad

RCBvSRH: क्या सबसे स्ट्रॉन्ग टीम को हराकर प्लेऑफ की उम्मीद कायम रखेंगे कोहली?

विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आईपीएल 2018 का प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा है। लेकिन अपने पिछले दो मैचों में दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर बैंगलोर को प्लेऑफ की थोड़ी से...

बैंगलोर, लाइव हिन्दुस्तान टीम Thu, 17 May 2018 06:03 PM
share Share
Follow Us on

विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आईपीएल 2018 का प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा है। लेकिन अपने पिछले दो मैचों में दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर बैंगलोर को प्लेऑफ की थोड़ी से उम्मीद दिख रही है। आज बेहद अहम मुकाबले में बैंगलोर टीम का मैच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला जाएगा। बैंगलोर के लिए हर मैच करो या मरो का है और इसलिए कोहली की नजर सबसे खतरनाक हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज करने पर होगी। 

2018 Indian Premier League: पाक क्रिकेटरों के अंदाज में हार्दिक और मैक्लिनेगन ने सेलिब्रेट की जीत- देखें VIDEO

VIDEO & PICS: राहुल-हार्दिक की खेलभावना ने जीता सबका दिल, मैच के बाद किया ऐसा

बैंगलोर के लिए बल्लेबाजी है चिंता
बेंगलोर का प्रदर्शन हालांकि कुछ खास नहीं रहा है और बल्लेबाजी कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के भरोसे ही है। कोई और बल्लेबाज अभी तक इन दोनों की छांव से निकल कर टीम के लिए बड़ा योगदान नहीं दे पाया है। ऐसा नहीं है कि टीम में अच्छे बल्लेबाजों की कमी है। ब्रेंडन मैक्कलम, मोइन अली जैसे अच्छे बल्लेबाज टीम के पास हैं लेकिन वे बल्ले से नाकाम ही रहे हैं। मनदीप सिंह भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। कोरी एंडरसन, कोलिन डी ग्रांडहोम ने जरूर निचले क्रम में टीम को कुछ हद तक संभाला है। गेंदबाजी में उमेश यादव ने जिम्मेदारी लेते हुए टीम का भार संभाला तो वहीं मोहम्मद सिराज ने उनका बखूबी साथ दिया। स्पिनरों में युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर भी टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। 

2018 Indian Premier League: के.एल. राहुल को मिली खास ट्रॉफी, तो कुछ ऐसा किया कि हर कोई रह गया हैरान- VIDEO

IPL2018: रोहित ने बुमराह और पोलार्ड को लेकर कही ये बड़ी बात

जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी हैदराबाद
हैदराबाद सबसे पहले प्लेऑफ में जगह बनाकर टॉप पर कायम है। टीम के लिए बल्लेबाजी में कप्तान केन विलियमसन सबसे मजबूत रहे हैं, उन्होंने अभी तक कुल 544 रन बनाए हैं। टूनार्मेंट से आगे बढ़ते हुए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का बल्ला भी बोलने लगा है। उन्होंने अभी तक कुल 369 रन बनाए हैं। बल्लेबाजी में धवन और विलियमसन के अलावा कोई और आगे नहीं आ पाया है। युसुफ पठान, मनीष पांडे, शाकिब अल हसन अपने प्रदर्शन में निरंतरता रखने में सफल नहीं रहे हैं। टीम की ताकत उसकी गेंदबाजी है और इसी के दम पर वह लगातार जीत के रास्ते पर बनी हुई है। राशिद खान, शाकिब, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा जैसे गेंदबाजों के रहते टीम ने छोटे से छोटे से लक्ष्य का बचाव किया है। 

टीमें (संभावित) :

Bangalore Team : विराट कोहली (कप्तान), ए बी डिविलियर्स, सरफराज खान, युजवेंद्र चहल, मनदीप सिंह, कोलिन डी ग्रांडहोम, उमेश यादव, मोइन अली, मोहम्मद सिराज, पार्थिव पटेल और टिम साउदी।

Hyderabad Team : केन विलियमसन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, शिखर धवन, शाकिब अल-हसन, मनीष पांडे,  युसुफ पठान, एस गोस्वामी (विकेटकीपर), राशिद खान, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा और एलेक्स हेल्स। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें