गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को लगा झटका, एमएस धोनी का भरोसेमंद खिलाड़ी हुआ आईपीएल 2023 से बाहर
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं। मुकेश पिछले सीजन 13 मैचों में 16 विकेट चटकाकर टीम के कप्तान एमएस धोनी के भरोसेमंद गेंदबाज बन गए थे।
चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2023 के शुरू होने से कुछ घंटे पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी आईपीएल 2023 के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स अपना पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ शुक्रवार (31 मार्च) को खेलेगी। इस मैच को शुरू होने में चंद घंटे बचे हुए हैं और इससे पहले ये खबर धोनी की टीम के लिए अच्छी नहीं है। चेन्नई सुपर किंग्स ने मुकेश चौधरी के रिप्लेसमेंट का ऐलान भी कर दिया है। उनकी जगह आकाश सिंह को टीम में शामिल किया गया है।
पिछले साल आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी के दौरान महाराष्ट्र के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को सीएसके ने 20 लाख रुपये में खरीदा था। चेन्नई सुपर किंग्स के पिछले सीजन में मुकेश चौधरी टीम का हिस्सा रहे थे और उन्होंने 13 मैचों में 16 विकेट लेकर टीम के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक थे। हालांकि पिछले सीजन लीग स्टेज के खत्म होने के बाद टीम अंकतालिका में नौवें स्थान पर थी।
IPL 2023 में इन टीमों से खेलेंगे सबसे महंगे खिलाड़ी, पंजाब ने नीलामी में एक खिलाड़ी पर लुटाए थे सबसे ज्यादा पैसा
हालांकि 2 दिसंबर, 2022 को सौराष्ट्र के खिलाफ महाराष्ट्र के लिए विजय हजारे ट्रॉफी फाइनल के बाद से उन्होंने कोई प्रतिस्पर्धी खेल नहीं खेला है। इससे पहले ऑलराउंडर काइल जैमीसन भी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। उनकी जगह टीम ने ऑलराउंडर सिसंडा मगाला को टीम में शामिल किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।