इंजमाम-उल-हक ने बताया जावेद मियांदाद को बेस्ट पाकिस्तानी बल्लेबाज, जानिए वजह
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। उनसे जब पूछा गया कि वो पाकिस्तान का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज किसे चुनेंगे, तो उन्होंने जावेद मियांदाद का नाम चुना।...
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। उनसे जब पूछा गया कि वो पाकिस्तान का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज किसे चुनेंगे, तो उन्होंने जावेद मियांदाद का नाम चुना। इंजमाम का मानना है कि पाकिस्तान की ओर से बेस्ट खिलाड़ी जावेद मियांदाद रहे हैं।
इंजमाम ने यूट्यूब वीडियो में कहा, 'मैं उस खिलाड़ी के बारे में बात करने जा रहा हूं, जो सभी बल्लेबाजों का हीरो रहा है, जब मैं क्रिकेट खेलता था। मैं जावेद मियांदाद के बारे में बात कर रहा हूं। बल्लेबाजी में बात करें तो पाकिस्तान की ओर से वो बेस्ट खिलाड़ी हुए हैं। मैं उनके साथ चार-पांच साल खेल चुका हूं और फिर वो टीम के कोच भी बने। उन्हें अपने ऊपर काफी विश्वास था, जिसने उन्हें महान बनाया।'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं एक बार मुश्ताक मोहम्मद से बात कर रहा था, वो मुझे बता रहे थे कि वो एक बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वो गए थे, जब मियांदाद युवा थे, उस समय बल्लेबाज वहां टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने से डरते थे, वो हमेशा निडर होकर बल्लेबाजी करने के लिए जाने को तैयार रहते थे। वो दुनिया के बेस्ट गेंदबाजों को स्लेज करते थे। सामान्य तौर पर गेंदबाज बल्लेबाजों को स्लेज करते हैं, जिससे बल्लेबाजों की लय खराब हो, लेकिन मियांदाद ने इसको उलट दिया था।'
उन्होंने कहा, 'वो बड़े मैचों के खिलाड़ी थे और हर परिस्थितियों में आगे बढ़कर आते थे। वो कभी खिलाड़ियों यह पता ही नहीं चलने देते थे कि परिस्थिति कितनी मुश्किल है।' मियांदाद अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। उन्होंने कहा, 'मैंने दुनिया में कई जगह क्रिकेट खेला, लेकिन मुझे लगता है कि जावेद भाई बल्लेबाजी की आर्ट को सबसे अच्छे तरीके से बताते हैं। वो कभी भी तकनीक में विश्वास नहीं रखते थे, जैसा कि बाकी बल्लेबाज करते थे। वो बल्लेबाजों को सिखाते थे कि रन कैसे बनाने हैं, यही उनका कोचिंग का तरीका था।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।