Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़INDW vs ENGW Harmanpreet kaur bizarre run out goes viral in India Women vs England Women test match

पिच पर सुस्ती हरमनप्रीत कौर को पड़ी भारी, एक बार फिर अजीबोगरीब तरीके से हुईं रन आउट, हंसते नजर आए इंग्लैंड के खिलाड़ी

भारतीय टेस्ट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के दौरान अजीबोगरीब तरीके से रन आउट हुईं। उनको आउट दिए जाने के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी हंसते हुए नजर आए।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 14 Dec 2023 07:12 PM
share Share
Follow Us on

सतीश शुभा (69), जेमिमाह रोड्रिग्स(68), यास्तिका भाटिया (66) और दीप्ति शर्मा (60 नाबाद) के शानदार अर्धशतकों की मदद से भारत ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ शुरु हुए पहले टेस्ट मैच में पहली पारी में सात विकेट खोकर 410 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत के पास भी फिफ्टी पूरा करने का मौका था लेकिन वह सिर्फ एक रन से चूक गईं। हरमनप्रीत एक बार फिर रन आउट हुईं। कप्तान हरमनप्रीत कौर एक बार फिर विकेटों के बीच थोड़ी सुस्त नजर आईं और इसका खामियाजा उन्हें अपना विकेट गंवाकर भुगतना पड़ा।

हरमनप्रीत कौर 81 गेंद में 49 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। भारतीय पारी के 63वें ओवर की पहली गेंद पर हरमनप्रीत एक रन लेने के लिए क्रीज से बाहर निकल गईं थी लेकिन नॉन स्ट्राइकर यास्तिका भाटिया ने रन लेने के लिए मना किया, जिसके बाद कप्तान वापस दौड़ी। हालांकि जब वह क्रीज में पहुंचने के लिए अपने बल्ले को आगे बढ़ा रही थी तो उनका बल्ला लाइन से कुछ देर पहले ही पिच पर फंस गया, डायरेक्ट थ्रो की वजह से उन्हें बल्ला फिर से उठाने का समय नहीं मिला और वह रन आउट हो गईं। उनको आउट दिए जाने के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। 

हालांकि ये पहली बार नहीं है कि हरमनप्रीत कौर कुछ इस अंदाज में आउट हुईं हों। इससे पहले भी वह न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबलों में कुछ इसी तरह रन आउट का शिकार हुईं थी।  डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। स्मृति मंधाना (17) और शेफाली वर्मा (19) के विकेट जल्दी गिरने के बाद क्रीज पर आई। सतीश और जेमिमाह ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की धुनाई करते हुये टीम के स्कोर को जल्द ही तीन अंकों तक पहुंचा दिया। 

इंग्लैंड के गेंदबाजों को इसके बाद जल्द ही एक और सफलता जेमिमाह के विकेट के तौर पर मिली मगर दूसरे छोर पर आयी हरमनप्रीत ने नये बल्लेबाज यास्तिका के साथ मिल कर मेहमान क्षेत्ररक्षकों को एक बार फिर व्यस्त कर दिया। हरमनप्रीत दुर्भाग्यशाली तरीके से 49 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हुई।

कप्तान के आउट होने से दूसरे छोर पर यास्तिका का भी आत्मवश्विास डगमगाया,नतीजन वे शार्लेट डीन की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गयीं। उन्होने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 88 गेंदो पर दस चौके और एक छक्का जड़ा। स्नेह राणा (30) के तौर पर इंग्लैंड को सातवीं सफलता मिली दिन का खेल खत्म होने के समय दीप्ति शर्मा 60 और पूजा वस्त्रकर चार रन बनाकर क्रीज पर डटी हुई थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें