Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़INDvPAK ICC World Cup 2019 Sarfaraz was confused Pakistan lacked imagination feels Sachin Tendulkar

ICC World Cup 2019 INDvPAK: सचिन तेंदुलकर ने बताया किन कमियों की वजह से पाकिस्तान को मिली शर्मनाक हार

IND vs PAK ICC World Cup 2019 India vs Pakistan: भारत ने विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपना अजेय अभियान जारी रखते हुए रविवार (16 जून) को 89 रन (डकवर्थ लुइस मेथड) से जीत दर्ज की। मैच मैनचेस्टर के...

लाइव हिन्दुस्तान टीम मैनचेस्टरMon, 17 June 2019 01:29 PM
share Share

IND vs PAK ICC World Cup 2019 India vs Pakistan: भारत ने विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपना अजेय अभियान जारी रखते हुए रविवार (16 जून) को 89 रन (डकवर्थ लुइस मेथड) से जीत दर्ज की। मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया था, जहां बारिश ने मैच में तीन पर खलल डाली। मैच के बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने बताया कि किस वजह से पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। तेंदुलकर का मानना है कि पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद भारत के खिलाफ मैच के दौरान कनफ्यूस्ड नजर आए और टीम अच्छी रणनीति बनाने में असफल रही।

भारत ने पाकिस्तान को हर डिपार्टमेंट में मात देते हुए शानदार जीत दर्ज की। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारत ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 336 रन बना डाले। रोहित शर्मा ने 140 रनों की यादगार पारी खेली। जबकि कप्तान विराट कोहली और लोकेश राहुल ने हाफसेंचुरी जड़ीं। पाकिस्तान को 40 ओवर में 302 रनों का लक्ष्य मिला था और टीम निर्धारित ओवर में छह विकेट पर 212 रन ही बना सकी। मैच के बाद तेंदुलकर ने कहा, 'मुझे लगता है कि सरफराज कनफ्यूस्ड थे, जब वहाब रियाज गेंदबाजी कर रहे थे तो उन्होंने शॉर्ट मिड-विकेट पर फील्डर रखा था और जब शादाब गेंदबाजी के लिए आए तो उन्होंने स्लिप में फील्डर लगा रखा था।'

तेंदुलकर ने आगे कहा, 'ऐसी परिस्थितियों में लेग स्पिनर के लिए गेंद पर ग्रिप बनाना मुश्किल हो जाता है, वो भी तब जब वो अच्छी लाइन लेंथ से गेंदबाजी ना कर पा रहा हो। बड़े मैचों में ऐसा अप्रोच नहीं होना चाहिए। टीम के पास अच्छी रणनीति नहीं थी और थिंक टैंक भी अच्छे से काम नहीं कर सका।' तेंदुलकर ने कहा कि कोई भी पाकिस्तानी गेंदबाज कंडीशन्स का फायदा नहीं उठा सका। तेंदुलकर के मुताबिक, 'जब गेंद ज्यादा मूव नहीं कर रही हो तो आप लगातार ओवर द विकेट गेंदबाजी नहीं कर सकते। वहाब बात में अराउंड द विकेट गए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।' भारत को अब अपना अगला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ रविवार को साउथम्पटन में खेलना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें