Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Indians will not buy your propaganda Amit Mishra came out in support of Arshdeep Singh

तुम्हारे प्रोपेगेंडा में नहीं फंसेंगे भारतीय... अर्शदीप के सपोर्ट में उतरे अमित मिश्रा, लगाई TROLLS की क्लास

पाकिस्तान के खिलाफ अर्शदीप सिंह ने जब आसिफ अली का कैच ड्रॉप किया, उस समय सभी भारतीयों को दुख हुआ, लेकिन उसके बाद जो हुआ वह और भी बुरा था। अर्शदीप की ट्रोलिंग पर अब अमित मिश्रा ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 5 Sep 2022 06:21 PM
share Share

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ आसिफ अली का कैच टपकाया, जिसके बाद से वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गए, लेकिन बात ट्रोलिंग तक नहीं रुकी। इसके बाद पाकिस्तान के कई अलग-अलग ट्विटर अकाउंट से उनको खालिस्तानी बोला गया। इसको लेकर सोशल मीडिया पर पूरा प्रोपेगेंडा सा चलाया गया। इतना ही नहीं अर्शदीप के विकीपीडिया पेज पर भी उनके और खालिस्तान के लिंक की बात लिखी गई, जो पाकिस्तान रेंज से अपडेट किया गया है। इन सबके बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अमित मिश्रा ने अर्शदीप के सपोर्ट में ट्वीट करते हुए कहा कि भारत किसी के प्रोपेगेंडा में फंसने वाला नहीं है। इस पूरी घटना के बाद से भारत ही नहीं पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने भी अर्शदीप के सपोर्ट में ट्वीट किए हैं।

ये भी पढ़ें:तो क्या एमएस धोनी को लेकर विराट कोहली का कमेंट नहीं आया BCCI को रास?

अमित मिश्रा ने ट्विटर पर लिखा, 'हर एक भारतीय को अर्शदीप पर गर्व है। क्रिकेट से जुड़ा यह मामला क्रिकेट के मैदान पर ही सुलझ जाना चाहिए। जिन लोगों को भारतीयों के बीच फूट डालने के लिए पैसे मिल रहे हैं उन्हें यह समझना चाहिए कि भारत किसी प्रोपेगेंडा में फंसने वाला नहीं है। हम अपने लड़कों के साथ खड़े रहते हैं।'

ये भी पढ़ें:खराब शॉट सिलेक्शन को लेकर ऋषभ पंत पर भड़के वसीम अकरम, गौतम गंभीर, कहा- ये आपकी ताकत नहीं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें