Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Indian vs Australia 2nd ODI Match Virat Kohli made these five records during his 40th ODI Century at VCA Nagpur

INDvsAUS:विराट कोहली ने 40वें वनडे शतक के साथ अपने नाम दर्ज कराए ये 5 रिकॉर्ड्स

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज के नागपुर में खेले गए  दूसरे मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का 40वां शतक ठोका। उन्होंने 120 गेंदों की अपनी पारी में...

लाइव हिन्दुस्तान टीम। नागपुर। Tue, 5 March 2019 07:17 PM
share Share
Follow Us on

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज के नागपुर में खेले गए  दूसरे मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का 40वां शतक ठोका। उन्होंने 120 गेंदों की अपनी पारी में 10 चौकों की मदद से 116 रन बनाए।  जहां एक छोर से दूसरा कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका, वहीं विराट ने कप्तानी पारी खेलते हुए शतक जड़ा और भारत को 48.2 ओवर में 250 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में प्रमुख भूमिका निभाई। विराट के बाद भारत के लिए विजय शंकर ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। अपनी इस शतकीय पारी के दौरान विराट कोहली ने 5 रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किए। पढ़ें ये कौन-कौन से रिकॉर्ड्स हैं...

1. विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर वनडे क्रिकेट में 9000 रनों का आंकड़ा छू लिया। वह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तानों एलन बॉर्डर और रिकी पोंटिंग, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ, न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग और भारत के पूर्व कप्तान एमएस धौनी के बाद इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दुनिया के 5वें कप्तान बन गए हैं।

2. विराट कोहली कप्तान के तौर पर वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी के साथ 9000 रनों का आंकड़ा छूने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 159 पारियों में यह कारनामा किया है। वहीं, रिकी पोंटिंग को इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 204 पारियां खेलनी पड़ी थी। विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर 4000, 5000, 6000, 7000 और 8000 रन भी सबसे तेजी के साथ बनाए हैं।

3. विराट कोहली ने नागपुर के वीसीए मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने अब तक वीसीए मैदान पर 325 रन बनाए हैं। वहीं, महेंद्र सिंह धौनी के नाम 268 रन दर्ज हैं। इन दोनों ने इस स्टेडियम में दो-दो शतक लगाए हैं।

4. विराट कोहली ने इस मुकाबले में अपने वनडे करियर का 40वां शतक जड़ा। इसके साथ ही वह सचिन तेंदुलकर के बाद वनडे क्रिकेट के इतिहास में 40 या उससे अधिक शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। सचिन के नाम वनडे में 49 शतक दर्ज हैं।

5. विराट कोहली ने नागपुर में अपनी शतकीय पारी के दौरान 10 चौके लगाए। वह अपने वनडे करियर में अब तक 1000 चौके जड़ चुके हैं। यह कारनामा करने वाले वह दुनिया के 12वें क्रिकेटर और वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली के बाद भारत के चौथे क्रिकेटर हैं।

Read Also: INDvsAUS: कपिल देव और सचिन तेंदुलकर के इस खास क्लब में शामिल हुए रवींद्र जडेजा

सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें