'पहली हार के बाद हमने...' 4-1 से सीरीज जीतने पर शुभमन गिल ने खिलाड़ियों की तारीफ की, जानिए क्या कहा
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद कहा कि हमने पहले मैच के बाद जिस तरह से खुद को ढाला, वह शानदार था। भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 4-1 से सीरीज जीती।
भारतीय युवा टीम के कप्तान शुभमन गिल ने रविवार को कहा कि वापसी करने की भूख और परिस्थितियों के अनुकूल ढलने के कौशल ने उन्हें सीरीज के पहले मैच में मिली हार के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ बचे चार मैच में जीत दर्ज करने में मदद की। भारत को पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच में जिम्बाब्वे ने 13 रन से हरा दिया। लेकिन मेहमान टीम ने वापसी करते हुए 4-1 से सीरीज जीती।
गिल ने पांचवें और अंतिम टी20 मैच में 42 रन की जीत के बाद कहा, ''मुझे लगता है कि पहला मैच हारने के बाद हमने जो भूख दिखाई, वह शानदार थी। जब हम यहां आए थे तो सभी नेट पर ज्यादा अभ्यास नहीं कर पाए थे। हम परिस्थितियों से सांमजस्य नहीं बना पाए थे। जिस तरह से हमने खुद को ढाला, वह शानदार था।''
'प्लेयर ऑफ द सीरीज' वॉशिंगटन सुंदर ने कहा कि पिच की गति और उछाल ने भारतीय बल्लेबाजों को शुरू में हैरान कर दिया, जिसकी वजह से उन्हें पहले मैच में हार मिली। उन्होंने कहा कि इस सीरीज की जीत से श्रीलंका के खिलाफ आगामी सफेद गेंद की सीरीज के लिए टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा। भारत 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ छह मैचों की सीरीज खेलेगा, जिसमें तीन टी20 और इतने ही वनडे मैच शामिल हैं।
सुंदर ने कहा, ''जीत के साथ सीरीज खत्म करना अच्छा है। पहले मैच के बाद मुझे लगा कि परिस्थितियां दक्षिण अफ्रीका के समान ही थीं क्योंकि इसमें काफी गति और उछाल था। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले काफी सीख मिली।''
संजू सैमसन ने मारा 110 मीटर का गगनचुंबी छक्का, मैदान के बाहर पहुंची गेंद, अंपायर को बदलनी पड़ी बॉल
युवा रियान पराग (22 रन) ने कहा कि सीरीज के पहले मैच के बाद टीम को अपनी रणनीति पर दोबारा विचार करना पड़ा। उन्होंने कहा, ''पहले मैच के बाद सभी की आंखे खुल गई जिसके बाद शानदार प्रदर्शन रहा। इसका पूरा लुत्फ उठाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।