शिखर धवन ने अलीगढ़ में मासूम बच्ची के हत्यारों के लिए की सख्त सजा की मांग
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक ढाई साल की मासूम की नृशंस हत्या पर भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर शिखर धवन ने दुख जताया है। शिखर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर लिखा, 'एक मासूम बच्ची...
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक ढाई साल की मासूम की नृशंस हत्या पर भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर शिखर धवन ने दुख जताया है। शिखर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर लिखा, 'एक मासूम बच्ची के साथ इस तरह की बर्बरतापूर्ण हरकत से बुरी तरह परेशान हूं। मैं उस बच्ची के लिए प्रार्थना करता हूं और उम्मीद करता हूं कि इस नृशंस कृत्य को अंजाम देने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। भगवान उसकी आत्मा को शांति दे।'
गौरतलब है कि अलीगढ़ के टप्पल एरिया में एक ढाई साल की एक मासूम बच्ची की हत्या करके उसका शव कूड़े के ढेर में फेंक दिया गया था। बच्ची चार दिनों से घर से गायब थी। परिजनों द्वारा पुलिस में शिकायत किए जाने के बाद भी कोई खास कार्रवाई नहीं की गई। इस बीच परिजन लगातार बच्ची को ढूंढते रहे तभी इलाके में कुछ आवारा कुत्तों को एक बच्ची के शव के साथ देखा गया, जिसके बाद इलाके में सनसनी मच गई थी।
मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया
पुलिस द्वारा शिनाख्त करने पर पता चला कि शव उसी लापता बच्ची का शव था। कुत्तों ने बच्ची के शव को नोच-नोच कर बुरी तरह क्षत-विक्षत कर दिया था। अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि के मुताबिक, बच्ची के पिता की शिकायत पर जाहिद और असलम नामक व्यक्तियों को अरेस्ट किया गया है। उनसे पूछताछ में पता चला है कि दोनों का बच्ची के पिता से धन के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था।
सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।