Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Indian cricket team full schedule for 2023 how many cricket matches will india play in New Year

Team India Schedule 2023: नए साल में नए आगाज के लिए तैयार भारतीय क्रिकेट टीम, ये है 2023 का पूरा शेड्यूल

Team India full schedule for 2023: आज से नया साल शुरू हो गया है। भारतीय क्रिकेट टीम को 2023 में दो बडे़ टूर्नामेंट में उतरना है और कई अहम सीरीज खेलनी है। भारत की पहली टक्कर श्रीलंका से है।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 1 Jan 2023 08:25 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम नए साल में नए आगाज के लिए तैयार है। टीम इंडिया पिछले साल की गलतियों से सीखकर और सफलता को पीछे छोड़कर अब नए सिरे से अपनी छाप छोड़ने की फिराक में होगी। भारत को 2023 में वनडे वर्ल्ड कप, एशिया कप के अलावा 8 टेस्ट, 18 वनडे और 17 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं। अगर भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई करने में कामयाब हो जाता है तो उसे एक और टेस्ट मैच खेलना होगा। चलिए, आपको पूरे साल का शेड्यूल बताते हैं।

श्रीलंका का भारत दौरा

3 जनवरी- पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

5 जनवरी- दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय, एमसीए स्टेडियम, पुणे

7 जनवरी- पहला टी20 इंटरनेशनल, एससीए स्टेडियम, राजकोट

10 जनवरी - पहला वनडे, बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी

12 जनवरी - दूसरा वनडे, ईडन गार्डन, कोलकाता

15 जनवरी - तीसरा वनडे, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम

न्यूजीलैंड का भारत दौरा

18 जनवरी - पहला वनडे, राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद

21 जनवरी - दूसरा वनडे, शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर

24 जनवरी - तीसरा वनडे, होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर

27 जनवरी - पहला टी20 इंटरनेशनल, जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची

29 जनवरी - दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय, अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ

1 फरवरी - तीसरा टी20 इंटरनेशनल, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा

9 से 13 फरवरी - पहला टेस्ट, वीसीए स्टेडियम, नागपुर

17 से 21 फरवरी- दूसरा टेस्ट, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

1 से 5 मार्च - तीसरा टेस्ट, एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला

9 से 13 मार्च- चौथा टेस्ट नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

17 मार्च - पहला वनडे वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

19 मार्च - दूसरा वनडे वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापट्टनम

22 मार्च - तीसरा वनडे एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (भारतीय टीम ब्रेक पर रहेगी)

मार्च से जून- तारीखों की पुष्टि होना बाकी

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 फाइनल (क्वालिफिकेशन के आधार पर) (जून - तारीखों की पुष्टि होना बाकी)

वेस्टइंडीज का भारत दौरा (जुलाई – अगस्त 2023 – तारीखों की पुष्टि होना बाकी)

दो टेस्ट (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र), तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा (सितंबर - तारीखों की पुष्टि होना बाकी)

तीन वनडे मैच

एसीसी एशिया कप 2023 (सितंबर - तारीखों की पुष्टि होना बाकी)

(फाइनल सहित कुल मिलाकर 13 वनडे)

आईसीसी वनडे कप 2023 भारत में होगा (अक्टूबर - तारीखों की पुष्टि होना बाकी)

(सेमीफाइनल और फाइनल सहित कुल 48 वनडे)

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा (नवंबर - तारीखों की पुष्टि होना बाकी)

पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच

भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा

दिसंबर 2023 - जनवरी 2024 - तारीखों की पुष्टि होना बाकी

दो टेस्ट (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप WTC 2023-25 चक्र), तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने साल 2022 में तीनों फॉर्मेट में कुल 71 मैच खेले, जिसमें उसे 46 मुकाबलों में जीत मिली। वहीं, भारत को इस दौरान 21 मैचों में हार का सामना करना पड़ा जबकि एक मैच टाई रहा और तीन का कोई नतीजा नहीं निकला। भारत ने पिछले सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। भारत के लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड है, जिसने 54 मैच (29 जीते और 20 गंवाए) खेले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें