कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जीता फैंस का दिल, शुभा सतीश और जेमिमा रोड्रिग्स को थमाई ट्रॉफी, देखिए वीडियो
भारतीय टेस्ट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच जीतने के बाद युवा खिलाड़ियों को ट्रॉफी के साथ जश्न मनाने का मौका दिया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को एकमात्र टेस्ट क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को तीसरे दिन ही रिकॉर्ड 347 रन से करारी शिकस्त देकर इतिहास रचा। इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ट्रॉफी को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वालीं शुभा सतीश और जेमिमा रोड्रिग्स को थमाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भारतीय पुरुष टीम ने सीरीज जीतने के बाद युवाओं को ट्रॉफी के साथ जश्न मनाने देने का ट्रेंड शुरू किया था और इसकी शुरुआत महान एमएस धोनी ने की थी।
भारतीय पुरुष टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सालों पहले सीरीज जीतने के बाद युवाओं को ट्रॉफी के साथ जश्न मनाने देने का ट्रेंड शुरू किया था और इसके बाद भारतीय टीम के सभी कप्तानों ने इस ट्रेंड को फॉलो किया है। इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को मैच जीतने के बाद भारतीय महिला टेस्ट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी डेब्यू करने वाली शुभा सतीश और जेमिमा रोड्रिग्स को ट्रॉफी उठाने का अवसर दिया।
बीसीसीआई वुमेंस ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर ट्रॉफी मिलने के बाद सीधे टीम के पास जाती हैं और वहां बीच में खड़ी शुभा सतीश और जेमिमा रोड्रिग्स को ट्रॉफी सौंप देती हैं।
भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी कल के स्कोर 6 विकेट पर 186 रन पर समाप्त घोषित करके इंग्लैंड के सामने 479 रन का असंभव लक्ष्य रखा। ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा (32 रन देकर 4 विकेट) और तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर (23 रन देकर तीन विकेट) की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके इंग्लैंड को 131 रन पर ढेर कर दिया।
इस तरह से भारत ने महिला टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की। उसने श्रीलंका का रिकॉर्ड तोड़ा जिसने 1998 में पाकिस्तान को 309 रन से हराया था। भारत ने अपनी पहली पारी में 428 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और इसके बाद इंग्लैंड की टीम को 136 रन पर समेट दिया था। यह भारतीय टीम की इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू धरती पर 15 टेस्ट मैच में पहली जीत है। इससे वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले सप्ताह होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में बढ़े मनोबल के साथ भाग लेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।