Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India Women vs Sri Lanka Women 3rd ODI Harmanpreet Kaur Player of the match and player of the series

India W vs Sri Lanka W: हरमनप्रीत कौर ने दिखाया कैसे करते हैं कप्तानी, प्लेयर ऑफ द मैच के साथ चुनी गईं प्लेयर ऑफ द सीरीज भी

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच 39 रनों से जीतकर सीरीज में 3-0 से क्लीनस्वीप कर लिया। भारत ने इससे पहले टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। हरमनप्रीत प्लेयर ऑफ द सीरीज रहीं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 7 July 2022 05:44 PM
share Share

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका दौरे पर तीसरा और आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच 39 रनों से अपने नाम किया और इसी के साथ सीरीज में 3-0 से क्लीनस्वीप किया। इससे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम को टी20 सीरीज में 2-1 से जीत मिली थी। मिताली राज ने इस सीरीज से कुछ दिन पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था, ऐसे में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय महिला टीम के लिए यह सीरीज एक नए युग की शुरुआत के तौर पर देखी जा रही है। ऐसे में हरमनप्रीत कौर ने अपनी कप्तानी से बहुत प्रभावित किया। टी20 इंटरनेशनल सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने के बाद हरमन ने वनडे सीरीज में भी फ्रंट से लीड किया।

हरमनप्रीत कौर ने इस मैच में 88 गेंद पर 75 रन ठोके और एक विकेट भी लिया। पूरी सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर हरमनप्रीत को प्लेयर ऑफ द मैच के साथ-साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। हरमनप्रीत कौर ने इस सीरीज के दौरान दो पारियों में कुल 119 रन बनाए और इसके अलावा तीन मैचों में दो विकेट भी चटकाए। श्रीलंका ने इस मैच में टॉस जीता और भारत के खिलाफ पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया।

भारतीय टीम की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही, स्मृति मंधाना महज छह रन बनाकर आउट हुईं। शफाली वर्मा और यास्तिका भाटिया ने इसके बाद पारी को संभाला। एक समय स्कोर 89 पर एक विकेट था और कुछ ही देर में यह 94 रन पर चार विकेट हो गया। शफाली ने 49 और यास्तिका ने 30 रनों का योगदान दिया। हरमनप्रीत के अलावा पूजा वस्त्राकर ने नॉटआउट 56 रन बनाए। भारत ने इस तरह से 50 ओवर में 9 विकेट पर 255 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम 47.3 ओवर में ही 216 रनों पर ऑलआउट हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें