फिर टूटा टीम इंडिया का T20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार
भारतीय टीम एक बार फिर से T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार गई और एक बार फिर से वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया। पहले सेमीफाइनल मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 5 रनों से हार मिली।
india women vs australia women semifinal: भारतीय टीम का एक बार फिर से T20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ भारतीय टीम का टूर्नामेंट से सफर समाप्त हो गया। इस करीबी मैच में भारत को 5 रन से हार मिली।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच केपटाउन में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 172 रन बनाए। इस तरह भारत के सामने फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए 173 रनों का लक्ष्य था, लेकिन 20 ओवर खेलकर 8 विकेट खोकर भारत 167 रन बना सका।
विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी भारत की टीम को शुरुआत में ही शेफाली के रूप में झटका लगा। इसके बाद उपकप्तान स्मृति मंधाना भी lbw आउट हो गईं। वहीं, यास्तिका अपनी गलती की वजह से रन आउट हुईं। जेमिमा रॉड्रिग्स ने शानदार 43 रनों की पारी खेली। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अर्धशतक जड़ा।
ऑस्ट्रेलिया को एलिसा हीली और बेथ मूनी ने अच्छी शुरुआत दिलाई। टीम को पहला झटका एलिसा हीली के रूप में लगा। एश गार्डनर ने अच्छी पारी खेली। वहीं, ग्रेस हैरिस जल्दी आउट हो गईं। ऑस्ट्रेलिया की टीम की कप्तान मेग लैनिंग 34 गेंदों में 49 रन बनाकर नाबाद रहीं।
IndW vs AusW T20 WC Semifianl LIVE Updates:
AUSW 172/4 (20 ओवर)
INDW 167/6 (20 ओवर)
9:45 PM - भारत को वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा, क्योंकि आखिरी ओवर में 16 रन बनाने थे और टीम सिर्फ 10 रन ही बना सकी।
9:36 PM - भारतीय टीम जो सोच रही होगी कि उसे 19वें ओवर में रन बटोरने हैं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। सिर्फ 4 ही रन बने और स्नेह राणा का विकेट भी गिर गया। अब आखिरी 6 गेंदों में 16 रन बनाने होंगे। दीप्ति शर्मा स्ट्राइक पर होंगी।
9:32 PM - भारत को सेमीफाइनल मैच में जीत के लिए आखिरी के दो ओवरों में 20 रन चाहिए। काम मुश्किल जरूर है, लेकिन 19वें ओवर में ज्यादा से ज्यादा रन बटोरने की कोशिश करनी होगी।
9:28 PM - पहला सेमीफाइनल मैच आखिरी स्टेज में है। भारत को 3 ओवरों में 31 रन चाहिए, लेकिन हार्ड हिटर क्रीज पर मौजूद नहीं हैं।
9:23 PM - ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मैच में वापसी कर ली है। ऋचा घोष आउट हो गई हैं। अब भारत को जीत के लिए 24 गेंदों में 38 रन बनाने हैं, जो काफी मुश्किल होने वाला है। स्नेह राणा अब दीप्ति शर्मा के साथ देने आई हैं।
9:16 PM - कप्तान हरमनप्रीत कौर 34 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हो गईं। वे दूसरे रन पर रन आउट हुईं, क्योंकि उनका बल्ला क्रीज के अंदर पहुंचने से पहले अटक गया और वे रन पूरा नहीं कर सकीं। उन्होंने गुस्से में बल्ला भी फेंक दिया, क्योंकि वे जानती थीं कि वे पहुंच नहीं पाई हैं। अब दीप्ति शर्मा क्रीज पर आई हैं।
9:15 PM - ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग की तरह भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी शानदार पारी खेली। उन्होंने 32 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया।
9:13 PM - भारत की टीम ने 120 रन का आंकड़ा 14वें ओवर में पार किया। कप्तान हरमन और ऋचा ने मैच में रोमांचक पैदा किया है। भारतीय टीम स्कोर के करीब पहुंच रही है।
9:03 PM - भारत ने 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। क्रीज पर हरमनप्रीत कौर का साथ देने ऋचा घोष आई हैं, जिन्होंने कुछ अच्छी पारियां इस टूर्नामेंट में खेली हैं।
8:57 PM - भारत को मैच में वापसी कराने वाली जेमिमा रॉड्रिग्स 24 गेंदों में 43 रन की तूफानी पारी खेलकर आउट हो गईं। उन्होंने हाईट की गेंद पर अपर कट लगाने की कोशिश की, जहां वे विकेट के पीछे आउट हो गईं। ड्रार्सी ब्राउन गेंद थीं।
8:52 PM - 173 रनों के जवाब में भारत की टीम ने 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 93 रन बना लिए हैं। हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रॉड्रिग्स अच्छी लय में नजर आ रही हैं और वे अच्छी गति से रन बना रही हैं। यहां से 10 ओवरों में 8 के औसत से 80 रन बनाने हैं, जो ज्यादा नहीं हैं, लेकिन विकेट हाथ में रखने होंगे।
8:44 PM - भारत की पारी के 8 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। स्कोर 74 रन पर है और 3 विकेट गिर चुके हैं। कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रॉड्रिग्स ने भारत की वापसी कराई है।
8:38 PM - भारत के लिए पावरप्ले रनों के हिसाब से अच्छा रहा, लेकिन 3 विकेट भी गंवाए। छठे ओवर में हरमनप्रीत कौर ने छक्का जड़ा, जो उनके लिए टूर्नामेंट का पहला छक्का था।
8:33 PM - भारत की पारी के 5 ओवर समाप्त हो गए हैं। स्कोर 47 रन जरूर है, लेकिन 3 विकेट गिर चुके हैं। कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रॉड्रिग्स क्रीज पर हैं।
8:26 PM - भारत को तीसरा झटका यास्तिका भाटिया के रूप में लगा, जो 7 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुईं। वे अपनी ही गलती के कारण रन आउट हो गईं, क्योंकि गेंद 30 गज के दायरे के अंदर हाथ में थी और वे रन के लिए दौड़ पड़ीं।
8:19 PM - ऑस्ट्रेलिया को दूसरी सफलता एश्ली गार्डनर ने दिलाई। उन्होंने स्मृति मंधाना को 2 रन के निजी स्कोर पर lbw आउट किया। ये एक डीआरएस कॉल था, जिसमें पाया गया कि पहले बल्ले का नहीं, बल्कि पैड का संपर्क गेंद से हुआ था। पाकिस्तान वाले मैच की हीरो जेमिमा रॉड्रिग्स क्रीज पर आई हैं।
8:13 PM - भारत को पहला झटका शेफाली वर्मा के रूप में लगा। उनको मेगन शुट ने 9 रन के निजी स्कोर पर lbw आउट कर दिया। यास्तिका भाटिया अब स्मृति मंधाना का साथ देने के लिए क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए आई हैं।
8:10 PM - भारत ने 173 रनों के जवाब में अपनी पारी की शुरुआत स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के साथ की। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए एश्ली गार्डनर ने गेंदबाजी की शुरुआत की। पहले ओवर से कुल 10 रन आए, जिसमें शेफाली का एक चौका शामिल था।
ऑस्ट्रेलिया की पारी समाप्त
7:59 PM - भारत के लिए आखिरी ओवर रेणुका सिंह ठाकुर ने किया, लेकिन उन्होंने 2 छक्कों के साथ कुल 18 रन दिए। इससे ऑस्ट्रेलिया को मोमेंटम मिला और स्कोर 170 के पार चला गया।
7:50 PM - ऑस्ट्रेलिया की खतरनाक बल्लेबाज ग्रेस हैरिस को शिखा पांडे ने क्लीन बोल्ड कर दिया। उन्होंने 4 गेंदों में 7 रन बनाए। इस तरह भारत ने दमदार अंदाज में वापसी की है। यहां से 15 गेंदों का खेल ऑस्ट्रेलिया की पारी का बाकी है।
7:46 PM - भारत को तीसरी सफलता दीप्ति शर्मा ने दिलाई। उन्होंने एश गार्डनर को क्लीन बोल्ड किया। एश गार्डर ने 18 गेंदों में 31 रन बनाए। इस तरह भारत ने वापसी की है। हालांकि, अब ग्रेस हैरिस क्रीज पर आई हैं, जिनका स्ट्राइक रेट इस टूर्नामेंट में 200 से ज्यादा का है।
7:42 PM - ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने गियर बदल दिए हैं। पिछले कुछ ओवरों से अच्छी गति से टीम रन बना रही है। भारतीय गेंदबाजों ने पिछले 3 ओवर में 30 से ज्यादा रन लुटाए हैं। 17वें ओवर में रन आउट का मौका मिला, लेकिन भारत इसे भुना नहीं पाया।
7:24 PM - ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 15वें ओवर में 100 रनों का आंकड़ा पार किया। क्रीज पर कप्तान मेग लैनिंग और एश गार्डनर हैं। उन्हीं के कंधों पर फिलहाल तेज गति से रन बनाने की जिम्मेदारी है। स्नेह राणा का ये ओवर महंगा रहा, जिसमें कुल 14 रन उन्होंने खर्च किए, जिसमें 3 चौके लगे।
7:22 PM - भारत की टीम ने पिछले कुछ ओवरों में वापसी जरूर की है, लेकिन विकेट के पीछे से एक और मौका ऋचा घोष ने मिस किया है। वे कप्तान मेग लैनिंग को स्टंप करने में नाकाम रहीं।
7:24 PM - ऑस्ट्रेलिया की ओपनर बेथ मूनी खतरनाक नजर आ रही थीं। उनको शिखा पांडे ने 54 रन के निजी स्कोर पर शेफाली वर्मा के हाथों कैच आउट कराया और भारत को दूसरी सफलता दिलाई। उन्होंने 37 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाए।
7:19 PM - भारत की टीम ने पिछले दो ओवर में 19 रन दिए हैं। भारत की फील्डिंग का स्तर इस मैच में खराब रहा है। दो कैच छूट गए हैं और कुछ हाथ से गेंद भी छिटकी है, जिसके कारण रन गए हैं।
7:14 PM - ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 10वें ओवर में 10 रन लिए। हालांकि, राधा यादव के इस ओवर में एक आसान सा कैच शेफाली ने छोड़ भी दिया। अब देखना ये होगा कि कितने रन अगले 10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया की टीम बना पाती है।
7:10 PM - भारत ने 9 ओवर में 59 रन दिए हैं, जो अच्छी बात है, लेकिन रनों की रफ्तार ऑस्ट्रेलिया की टीम बढ़ाना जानती है।
7:05 PM - स्पिनर राधा यादव ने अपने स्पैल के पहले ओवर में भारत को सफलता दिलाई है। उन्होंने आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर एलिसा हीली को पवेलियन की राह दिखाई। हीली आगे बढ़कर शॉट खेलना चाहती थी लेकिन गेंद थोड़ी नीची रही। ऐसे में विकेटकीपर ऋचा घोष ने फुर्ती दिखाते हुए हीली को स्टंप आउट कर दिया। उन्होंने 26 गेंदों में 3 चौकों के जरिए 25 रन बनाए। हीली ने पहले विकेट के लिए मूनी (27*) के साथ 52 रन की साझेदारी की।
7:00 PM - शिखा पांडे ने एक और अच्छा ओवर निकाला। उन्होंने सातवें ओवर में केवल 4 रन दिए। हीली ने पहली और पांचवीं जबकि मूनी ने तीसरी और छठी गेंद पर सिंगल लिया।
6:50 PM - पावरप्ले समाप्त हो गया है। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाजों ने इस दौरान भारतीय गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा ली। दीप्ति शर्मा द्वारा डाला गया छठा ओवर महंगा रहा, जिसमें 12 रन गए। मूनी ने एक सिक्स समेत 9 रन जोड़े। हीली ने तीसरी गेंद पर दौड़कर तीन रन लिए। हीली 23 और मूनी 19 के निजी स्कोर पर हैं।
6:45 PM - शिखा पांडे ने पांचवें ओवर में किफायती गेंदबाजी की और 5 रन खर्च किए। उन्होंने एक वाइड भी फेंकी। हीली ने पहली गेंद पर सिंगल निकाला। वहीं, मूनी ने तीसरी गेंद पर डबल और चौथी गेंद पर एक रन लिया।
6:40 PM - ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पारी की सधी हुई शुरुआत की है। चार ओवर का खेल हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 25 के पार पहुंच गया है। ऑस्ट्रेलिया को अब तक हर ओवर में एक चौका मिला है। नूमी की तुलना में हीली तेजी से रन जुटा रही है। हीली 19 और मूनी 7 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही हैं।
6:30 PM - भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत रेणुका सिंह ठाकुर ने की, जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए एलिसा हीली और बेथ मूनी ओपन करने उतरीं।
ऑस्ट्रेलिया की टीम में दो बदलाव हुए हैं। जेस जोनासेन की वापसी हुई है। एलाना किंग को बाहर बैठना पड़ा है। इसके अलावा एलिसा हीली की भी वापसी हुई है। उनकी जगह एनाबेल सदरलैंड को बाहर किया गया है। वहीं, भारत की टीम में भी 3 बदलाव देखने को मिले हैं। पूजा वस्त्रकर की जगह स्रने राणा, राजेश्वरी गायकवाड़ की जगह राधा यादव और देविका वैद्य की जगह यास्तिका भाटिया आई हैं।
भारत की प्लेइंग इलेवन
शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (सी), ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया, स्नेह राणा, शिखा पांडे, राधा यादव और रेणुका ठाकुर सिंह
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
एलिसा हीली (डब्ल्यू), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (सी), एशलेग गार्डनर, एलिसे पेरी, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वेयरहम, जेस जोनासेन, मेगन शुट और डार्सी ब्राउन
पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भारत का सामना होना है। मल्टी नेशन टूर्नामेंट में भारत की टीम को अगर किसी टीम ने परेशान किया है तो वह कंगारू टीम ही है। ऐसे में भारतीय टीम को मेग लैनिंग की कप्तानी वाली टीम से बचकर रहना होगा।
इस मुकाबले को जीतने वाली टीम को फाइनल का टिकट मिलेगा, जबकि हारने वाली टीम का सफर टूर्नामेंट में समाप्त हो जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड मैचों की बात करें तो कंगारू टीम बहुत आगे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।