Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India will have to wait for another three World Cups if they do not win it this time says former head coach Ravi Shastri

World Cup 2023: रवि शास्त्री ने कही दिल दुखाने वाली बात, बोले- अगर इस बार नहीं जीते तो अगले 12 साल...

भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि अगर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस बार खिताब नहीं जीत सकी तो उसे अगले तीन विश्व कप तक इंतजार करना होगा। भारत ने लगातार आठ मैच जीते हैं।

Himanshu Singh एजेंसी, नई दिल्लीSun, 12 Nov 2023 03:20 PM
share Share
Follow Us on

पूर्व कप्तान रवि शास्त्री का मानना है कि भारतीय टीम अगर इस बार चैंपियन नहीं बन पाई तो उसे फिर इसके लिए अगले तीन विश्व कप तक इंतजार करना होगा। शास्त्री ने एक पॉडकास्ट के दौरान कहा कि इस समय भारत के अधिकतर खिलाड़ी अपने चरम पर हैं जिससे उसके पास आईसीसी खिताब के इंतजार को खत्म करने का शानदार मौका है।

उन्होंने कहा, ''पूरे देश में इस समय क्रिकेट की खुमारी छाई हुई है। भारत ने 12 साल पहले विश्व कप जीता था। उनके पास फिर से इसे दोहराने का मौका है। भारतीय टीम जिस तरह से खेल रही है उसे देखते हुए संभवत: यह उसके पास सर्वश्रेष्ठ मौका है।''

शास्त्री ने कहा, ''अगर वह इस बार चूक जाते हैं तो उन्हें इसे जीतने के बारे में सोचने तक के लिए अगले तीन विश्व कप तक इंतजार करना होगा। इस बार टीम के सात-आठ खिलाड़ी अपने चरम पर हैं।'' उन्होंने कहा, ''यह उनका अंतिम विश्व कप हो सकता है। जिस तरह से वे खेल रहे हैं और परिस्थितियों को देखते हुए उन्हें इस बार खिताब जीतना चाहिए।'' शास्त्री ने कहा कि भारत के पास इस समय अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण है।

'मैं विराट कोहली को बधाई क्यों दूं' वाले बयान पर कुसल मेंडिस बोले- बाद में मुझे एहसास हुआ कि मैंने...

उन्होंने कहा, ''यह असाधारण है लेकिन इसमें समय लगा और यह रातों रात नहीं हुआ। वह पिछले चार पांच साल से एक दूसरे के साथ खेल रहे हैं। मोहम्मद सिराज तीन साल पहले उनसे जुड़े। वे जानते हैं कि प्रदर्शन में कैसे निरंतरता बनाए रखनी है।''

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने नीदरलैंड के खिलाफ विश्व कप के अपने आखिरी लीग मैच में रविवार को टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दोनों टीम ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है, जबकि नीदरलैंड की टीम इस दौड़ से बाहर हो चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें