Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India will face England in first test match of four match test series Know the pitch report head to head record Playing XI and weather forecast of Chidambaram stadium IND vs ENG Test series 2021

IND vs ENG: पहले टेस्ट में भारत और इंग्लैंड के बीच होगी भिड़ंत, जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

भारत और इंग्लैंड के बीच होने चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 5 फरवरी से एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। घरेलू परिस्थितयों में खेली रही टीम इंडिया को इस सीरीज में फेवरेट के तौर पर देखा जा रहा...

Shubham Mishra लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 4 Feb 2021 11:07 PM
share Share
Follow Us on

भारत और इंग्लैंड के बीच होने चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 5 फरवरी से एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। घरेलू परिस्थितयों में खेली रही टीम इंडिया को इस सीरीज में फेवरेट के तौर पर देखा जा रहा है। वहीं, घर पर खेलते हुए भारतीय टीम का रिकॉर्ड भी टीम के पक्ष में जा रहा है। हालांकि, इंग्लैंड की टीम का प्रदर्शन भी पिछले कुछ सालों में विदेशी दौरों पर कमाल का रहा है। हाल में ही इंग्लैंड की टीम श्रीलंका को उनके घर में 2-0 से टेस्ट सीरीज हराकर भारत पहुंची है। ऐसे में यह सीरीज बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। आइए एक नजर डालते हैं चेन्नई के एम चिदंबरम मैदान की पिच रिपोर्ट और जानते हैं कि टेस्ट के पांचों दिन मौसम कैसा रहने वाला है। 

पिच रिपोर्ट

एम चिदंबरम स्टेडियम की पिच शुरुआती दिनों पहले तेज गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती थी, लेकिन भारत में स्पिनरों की फौज को देखते हुए पिच को पिछले कई सालों से स्पिन गेंदबाजों के लायक बनाया जाता है। चिदंबरम के पिच पर स्पिन गेंदबाज काफी कामयाब होते हैं। इस मैदान पर जिन 10 गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं, उनमें से 9 गेंदबाज स्पिनर हैं। टेस्ट मैचों की बात करें तो इस मैदान पर अबतक कुल 32 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें से 10 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है, जबकि 10 मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। आईपीएल में भी देखा जाता है कि इस मैदान पर स्पिनर काफी सफल रहते हैं और गेंद काफी फंसकर आती है। टेस्ट मैच के तीसरे दिन के बाद स्पिन गेंदबाज को पिच से अच्छी खासी टर्न मिलती है। 

इस पिच पर पहली पारी में एवरेज स्कोर 337 रहता है, जबकि दूसरी पारी में 356 रहता है। लेकिन, इस मैदान पर तीसरी और चौथी पारी खेलने काफी  कठिन होता है। तीसरी इनिंग्स में यहा एवरेज स्कोर 240 रहता है और चौथी पारी में यह घटकर महज 157 हो जाता है। यानी टॉस भी चिदंबरम के मैदान पर एक अहम रोल अदा कर सकता है। इस पिच पर सबसे बड़ा स्कोर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ ही बनाया है जो कि 7 विकेट खोकर 759 रन हैं। वहीं, सबसे कम स्कोर भी टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ ही बनाया है, भारतीय टीम तब महज 83 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। 

कैसा रहेगा पांच दिन मौसम

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच के पांचों दिन धूप खिली रहेगी और मौसम एकदम साफ बने रहेगा। धूप होने की वजह से मैच के तीसरे दिन की बाद पिच टूटने लगेगी और ऐसे में स्पिन गेंदबाजों की भूमिका काफी अहम हो सकती है। चेन्नई में आमतौर पर काफी गर्मी होती है और ऐसे में बल्लेबाजों के लिए इस मैदान पर लंबे समय तक बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता है। 

हेड टू हेड

भारत और इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ 122 मैच खेल चुके हैं, जिसमें से 26 में जीत भारत के हाथ लगी है और 47 मैचों को इंग्लिश टीम ने अपने नाम किया है। भारत की सरजर्मी पर इंग्लैंड ने 60 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें टीम को 13 में जीत मिली है, जबकि टीम इंडिया ने 19 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है। चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 9 टेस्ट खेले गए हैं, जिसमें से 5 मुकाबले भारत ने अपने नाम किए हैं और इंग्लैंड ने तीन में जीत दर्ज की है। 

दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग XI

भारत का प्लेइंग XI: शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर/अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा/मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड प्लेइंग XI: रोरी बर्न्स, डॉम सिबली, जो रूट, डैन लॉरेंस/ओली पोप, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जैक लीच, डॉम बेस, जेम्स एंडरसन/स्टुअर्ट ब्रॉड

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें