Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs Western Australia XI Warm-up Match IND v WA X1 2022 Team India win by 13 runs

भारत ने ऑस्ट्रेलिया में की जीत से शुरुआत; वाॅर्म-अप मैच में 13 रन से जीता मुकाबला, सूर्यकुमार के बाद अर्शदीप ने बरपाया कहर

भारत ने पर्थ के वाका (WACA Ground) मैदान पर पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 158 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में भारतीय गेंदबाजों के आगे वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन 20 ओवर में 145/8 रन ही बना सकी।

Ezaz Ahmad लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 10 Oct 2022 04:24 PM
share Share
Follow Us on

T20 WC Warm-up Matches: टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची टीम इंडिया ने जीत के साथ अपने दौरे की शुरुआत की है। भारतीय टीम टूर्नामेंट के मुख्य मुकाबलों से पहले वाॅर्म-अप मैच खेल रही है। टीम ने अपने पिछले प्रदर्शन को ऑस्ट्रेलिया में भी जारी रखते हुए सोमवार को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन (India vs Western Australia XI) को एक वाॅर्म-अप मैच में 13 रन से हरा दिया। भारत ने पर्थ के वाका (WACA Ground) मैदान पर पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 158 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में भारतीय गेंदबाजों के बेहतरीन गेंदबाजी की आगे वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन 20 ओवर में 8 विकेट पर 145 रन ही बना सकी।

भुवी-अर्शदीप के आगे कंगारुओं ने टेके घुटने 

भारत से मिले 159 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन ने एक समय 6 ओवर में 29 रन तक ही अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। इनमें भुवी-अर्शदीप ने दो-दो विकेट चटकाए। इसके बाद भी भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए कंगारुओं को लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया। अर्शदीप ने 3 ओवर में केवल छह रन खर्च किए और तीन सफलता हासिल की। उनके अलावा युजवेंद्र चहल ने दो और भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट अपने नाम किए। 

सूर्यकुमार यादव ने दिखाए तूफानी तेवर

सूर्यकुमार यादव ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन (IND v WA X1 2022) के खिलाफ पहले वार्मअप मैच में अर्धशतक जड़ा। उन्होंने हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक के साथ छोटी-छोटी, लेकिन तूफानी साझेदारी की। भारत ने अपनी पारी में निर्धारित 20 ओवर खेलकर कुल 158 रन बनाए और 6 विकेट गंवाए। भारत के लिए एकमात्र अर्धशतक नंबर 4 पर उतरे सूर्यकुमार यादव के बल्ले से ही निकला। सूर्यकुमार ने 35 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 52 रन की पारी खेली, जबकि हार्दिक पांड्या ने 20 गेंदों में 29 रन की पारी खेली। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें