Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs West Indies Will Yashasvi Jaiswal make T20 debut today Akash Chopra gave the perfect answer

क्या यशस्वी जायसवाल करेंगे आज टी20 डेब्यू? आकाश चोपड़ा ने दिया परफेक्ट जवाब

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो टी20 इंटरनेशनल मैच गंवा दिए हैं और अब टीम इंडिया के लिए आज का मैच करो या मरो वाला होगा। आकाश चोपड़ा ने बताया कि ऐसे में ओपनिंग पार्टनरशिप कैसी होनी चाहिए।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 8 Aug 2023 04:38 PM
share Share

भारतीय क्रिकेट टीम को आज वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलना है। यह मैच गुयाना में खेला जाना है, भारतीय टीम सीरीज में 0-2 से पीछे है और ऐसे में अगर हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली भारतीय टीम एक मैच और गंवा देती है, तो सीरीज हाथ से निकल जाएगी। पिछले 17 सालों में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं गंवाई है और हार्दिक पांड्या एंड कंपनी भी इससे बचने के लिए जी जान लगाना चाहेगी। यशस्वी जायसवाल ने इस दौरे पर टेस्ट डेब्यू किया था, और अब उम्मीद की जा रही है कि उन्हें टी20 इंटरनेशनल में भी डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने समझाया है कि इस मैच में भारत के लिए कौन-कौन ओपन कर सकता है।

आकाश चोपड़ा ने स्लो कैरेबियाई पिच के बारे में कहा, 'पहले छह ओवर में जरूरी है कि आप इसका फायदा उठाएं। लेकिन यह तभी हो पाएगा, जब आपके पास विकेट बचे हों। ऐसा नहीं है कि इंडियन टीम जल्दी विकेट गंवा दे रही है, वे पहले दो ओवर कुछ ज्यादा ही सतर्क हो कर खेल रही है। लेकिन अगर आप पावरप्ले को दो हिस्सों में तोड़ दें, तो दूसरे हाफ में आपको तेजी से रन बनाने होंगे। लेकिन अभी दिक्कत ये हो रही है कि आप 36-37 रन तक दो विकेट विकेट गंवा दे रहे हैं। शुभमन और ईशान दो मैच खेल चुके हैं अब उन्हें ज्यादा इंटेंट दिखाना चाहिए।'

ये भी पढ़ें:क्रिकेट कमेंटेटर ने संजू सैमसन को दी वॉर्निंग, कहा- अगर मौका बर्बाद करोगे तो बाद में पछताओगे 
ये भी पढ़ें:पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज का दावा- कप्तान हार्दिक पांड्या को कोच राहुल द्रविड़ से नहीं मिल रहा सपोर्ट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें