Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़india vs west indies playing xi ind vs wi 5th t20i probable Playing xi no Changes Expected In last t20i

IND vs WI 5th T20I : निर्णायक मुकाबले में होगी कांटे की टक्कर, क्या हार्दिक टीम में करेंगे बदलाव?

भारत ने सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली। इसका निर्णायक मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। चौथे टी20 मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया। यशस्वी जायसवाल प्लेयर ऑफ द मैच बने।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 13 Aug 2023 01:51 PM
share Share
Follow Us on

वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में शुरुआती दो मैच जीतकर 2-0 की बढ़त बनाई थी लेकिन भारत ने अगले दो मैच जीतकर सीरीज बराबर कर ली है। फ्लोरिडा में पांचवां और निर्णायक टी20 मैच खेला जाएगा। भारत ने यशस्वी जायसवाल (84 नाबाद) और शुभमन गिल (77) के तूफानी अर्द्धशतकों की बदौलत शनिवार को चौथे टी20 में वेस्ट इंडीज को नौ विकेट से रौंदकर पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर कर ली। भारतीय टीम लगातार दो मैचों में बिना बदलाव के उतरी है, ऐसे में पांचवें मैच में टीम का बदलाव के साथ उतरने का शायद ही इरादा हो। 

वेस्ट इंडीज ने शिमरन हेटमायर (39 गेंद, 61 रन) के जुझारू अर्द्धशतक की बदौलत भारत के सामने 179 रन का लक्ष्य रखा। जायसवाल-गिल की जोड़ी के दम पर भारत 17 ओवर में ही इस लक्ष्य तक पहुंच गया। चौथा मैच शनिवार को खेला गया, जबकि अगला मैच 24 घंटे के अंदर खेला जाने वाला है। ऐसे में भारत बिना बदलाव के उतरे। बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज हारने का रिकॉर्ड नहीं दर्ज करना चाहेंगे। इससे पहले 2016 में वेस्टइंडीज ने भारत को हराया था। 

ईशान किशन को शुरुआती दो मैचों में मौका मिला था लेकिन पिछले मैच में यशस्वी जायसवाल ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उससे तो यही लगता है कि ईशान को मौका नहीं मिलेगा। उन्होंने 84 रन की दमदार पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच मिला। मुकेश कुमार भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके कारण उमरान मलिक को मौका नहीं मिल रहा है। इस जीत के साथ ही भारत ने श्रृंखला में 2-2 से बराबरी कर ली। इसका निर्णायक मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।

भारत संभावित XI: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार/आवेश खान

वेस्टइंडीज संभावित XI: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, अकील होसेन, ओबेड मैककॉय

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें