Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs West Indies 5th T20I Live Cricket Score Hindi Commentary at Lauderhill Florida

IND vs WI 5th T20I Highlights: अंतिम मैच में वेस्टइंडीज को 88 रन से हराकर भारत ने 4-1 से जीती T20I सीरीज

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला (India vs West Indies 5th T20I) आज यानी के सात अगस्त को अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित फोर्ट लॉडरहिल में खेला जा रहा है।

Ezaz Ahmad लाइव हिन्दुस्तान, लॉडरहिल (फ्लोरिडा)Mon, 8 Aug 2022 12:12 AM
share Share

IND vs WI 5th T20I Highlights: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला (India vs West Indies 5th T20I) आज यानी के सात अगस्त को अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित फोर्ट लॉडरहिल में खेला गया। भारत ने इस मैच को 88 रन से जीत कर सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 188 रनों का स्कोर बनाया और फिर वेस्टइंडीज को 15.4 ओवर में 100 रन पर ढेर कर दिया। वेस्टइंडीज के लिए शिमरॉन हेटमायर टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 56 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनके अलावा शमार ब्रूक्स ने 13 रन बनाए। भारत की ओर से रवि बिश्नोई ने 2.4 ओवर में 16 रन देकर चार विकेट चटकाए। वहीं, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट झटके। 

वहीं, भारतीय टीम के लिए श्रेयस अय्यर ने 64 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनके अलावा दीपक हुडडा 38, संजू सैमसन ने 15, दिनेश कार्तिक ने 12, ईशान किशन 11, और कप्तान हार्दिक पांडया ने 28 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से ओडीन स्मिथ ने तीन और जेसन होल्डर, डॉमिनिक ड्रेक्स तथा हेडन वॉल्श ने एक-एक विकेट अपने नाम किए। 

IND vs WI 5th T20I Highlights: 

WI 100 (15.4): वेस्टइंडीज की टीम इसके साथ ही 15.4 ओवर में 100 रन पर सिमट गई हैं। भारत ने इस तरह पांचवां और अंतिम T20I मैच 88 रनों से जीत लिया है और साथ ही उसने 4-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है। वेस्टइंडीज के लिए शिमरॉन हेटमायर टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 56 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनके अलावा शमार ब्रूक्स ने 13 रन बनाए।

WI 95-8 (14): कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई के आगे वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी धराशायी होती दिख रही है। टीम ने 14 ओवर तक 95 के स्कोर तक अपने आठ विकेट गंवा दिए हैं। शिमरोन हेटमायर अकेले डटे हुए हैं, जोकि हाफ सेंचुरी बनाकर खेल रहे हैं।

WI 79-4 (11): वेस्टइंडीज ने 50 के स्काेर तक अपना चौथा विकेट गंवा दिया है। कप्तान निकोलस पूरन तीन रन बनाकर आउट हो चुके हैं। 

WI 33-3 (5): पावरप्ले अब तक भारत के नाम रहा है। टीम इंडिया ने पावरप्ले  के अंदर 33 रन के अंदर तक वेस्टइंडीज के तीन विकेट आउट कर उसकी संकट में डाल दिया है।

WI 0/1 (1): भारत से मिले 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने अपना खाता खोले बिना पहला विकेट गंवा दिया है। अक्षर पटेल ने जेसन होल्डर को बोल्ड करके भारत को पहली सफलता दिलाई। 

IND 188/7 (20): भारत ने पूरे 20 ओवर के खेलने के बाद 7 विकेट पर 188 रनों का स्कोर बनाया है। टीम के लिए श्रेयस अय्यर ने 64 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनके अलावा दीपक हुडडा 38, संजू सैमसन ने 15, दिनेश कार्तिक ने 12, ईशान किशन 11, और कप्तान हार्दिक पांडया ने 28 रन बनाए।  

IND 143/4 (15.3): भारत ने 142 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवा दिया है। संजू सैमसन 15 रन बनाकर ओडियन स्मिथ की गेंद पर बोल्ड हो गए। उनके आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक बैटिंग करने के लिए आए हैं।  

IND 135/3 (14.3): बिजली के जाने के बाद खेल फिर से शुरू हो गया है। संजू सैमसन और कप्तान हार्दिक पांडया क्रीज पर मौजूद हैं। 14.3 ओवर में टीम का स्कोर तीन विकेट पर 135 रन है। 

IND 135/3 (14.3): मैदान पर बिजली कड़क रही है, इसलिए खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खेल को रोक दिया गया है। 

IND 122-3 (13) : भारत ने दीपक हुडडा के बाद श्रेयस अय्यर का भी विकेट गंवा दिया है। दीपक ने 38 जबकि अय्यर ने 64 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

IND 95/1 (10):  श्रेयस अय्यर ने 30 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है। इसके साथ ही उन्होंने T20I में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं। 

IND 39/1 (5): भारत ने पांचवें ओवर में अपना पहला विकेट गंवा दिया है। ईशान किशन 11 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें डॉमिनिक ड्रेक्स ने कप्तान निकोलस पूरन के हाथों कैच कराया।  

27-0 (3 Ov): भारत ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए तीन ओवर में बिना किसी नुकसान के 27 रन बना लिए हैं। 

ईशान और अय्यर ओपनिंग में : भारत की बैटिंग शुरू हो गई है। ईशान किशन श्रेयस अय्यर ओपिनंग करने आए हैं। 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन: 

भारत: ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, आवेश खान, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह। 

वेस्टइंडीज़: शमार ब्रूक्स, डेवन थॉमस, निकोलस पूरन (कप्तान), शिमरॉन हेटमायर, रोवमन पॉवेल, जेसन होल्डर, ओडीन स्मिथ, कीमो पॉल, डॉमिनिक ड्रेक्स, ओबेद मकॉए, हेडन वॉल्श।  

रोहित को आराम: आज के मुकाबले के लिए नियमित भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को आराम मिला है और उनकी जगह हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी कर रहे हैं। उनकी जगह ईशान किशन टीम में आए हैं। इसके अलावा भारतीय टीम में तीन और बदलाव हुए हैं।

टॉस अपडेट: भारत ने इस अंतिम मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है।

भारत का पलड़ा भारी: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से भारत ने 16 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि वेस्टइंडीज ने 8 मुकाबलों में में जीत अपने नाम की है। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। वहीं, लॉडरहिल में टीम इंडिया ने पांच मैचों में से तीन और वेस्टइंडीज ने एक मैच अपने नाम किया है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।

इस मैदान पर अब तक टी20 के कुल 13 मुकाबले खेले जा चुके हैं और इनमें 3 बार 200 से अधिक रन बने हैं जबकि कई मौकों पर टीमें 100 रन बनाने के लिए भी जूझती नजर आई हैं। यह पिच कभी गेंदबाजों को मदद करती है तो कभी बल्लेबाजों के फेवर में रहती है। ऐसे में माना जा रहा है कि पहले बैटिंग करने वाली फायदे में रह सकती है।

बारिश फिर बन सकती है बाधा : फ्लोरिडा के मैदान पर चौथे मैच के दौरान बारिश के कारण टॉस में देरी हुई थी। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि पांचवें मैच के दौरान भी बारिश बाधा डाल सकती है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें