Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs West Indies 2nd Test Match Day 5 Result Day Live Cricket Scorecard IND vs WI Live Hindi Commentary Virat Kohli R Ashwin

IND vs WI: बारिश की वजह से दूसरा टेस्ट हुआ ड्रॉ, टीम इंडिया का सीरीज पर किया कब्जा

West Indies vs India 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है। बारिश के कारण पांचवें दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी की गई। भारतीय टीम ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 25 July 2023 12:43 AM
share Share

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया। मैच के पांचवें और आखिरी दिन बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। सोमवार को रुक-रुककर बारिश हुई। स्थानीय समयानुसार दोपहर एक बजकर 15 मिनट पर खेल शुरू होने वाला था लेकिन मौसम विलेन बन गया। दोनों टीमों को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) तालिका में चार-चार अंक बांटने पड़े। भारत ने दो मैचों की सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। भारत ने पहले टेस्ट में पारी और 141 रन से जीत हासिल की थी।

भारत ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज के सामने 365 रन का लक्ष्य रखा। वेस्टइंडीज ने लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन स्टंप्स के समय दो विकेट के नुकसान पर 76 रन बनाए। तेजनारायण चंद्रपॉल 24 और जरमेन ब्लैकवुड 20 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में दोनों विकेट आर अश्विन ने चटकाए। इससे पहले, भारत ने दूसरी पारी 181/2 के स्कोर पर घोषित की। वहीं, भारत ने पहली पारी में 438 रन बनाए, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 255 पर ढेर हो गई। भारत को पहली पारी के आधार पर 183 रन की बढ़त मिली थी।

12:30 PM दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है। पांचवें दिन बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी गई।

11:50 PM मौसम लगातार टेंशन दे रहा है। बारिश फिर दस्तक देने के बाद रुक गई है। पिच पर कवर्स हैं।

11:20 PM बारिश के लौटने के फिर आसार लग रहे हैं। ऐसे में एहतियातन कवर्स को वापस पिच पर रख दिया गया है।

11:00 PM खेल शुरू होने में फिर से विलंब हो रहा है। करीब 25 मिनट का और नुकसान हो गया है।ऐसे में 6 ओवर और कम हो गए हैं।

10:25 PM पांचवें दिन का खेल भारतीय समयानुसार 10 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा। 
भारतीय टीम के पास मैच जीतने के लिए कुल 67 ओवर होंगे।

9:50 PM लंच ब्रेक की घोषणा कर गई है। मैदान तैयार होने पर दूसरे सेशन में खेल शुरू हो सकता है।

8:50 PM बारिश रुक गई है।  मैच अधिकारी मैदान पर हैं। खेल शुरू होने को लेकर जल्द कोई घोषणा की जा सकती है।

8:00 PM  पोर्ट ऑफ स्पेन लगातार झमाझम बारिश हो रही है। फिलहाल मैच शुरू होने के आसार नजर नहीं आ रहे।

7:00 PM बारिश के कारण पांचवें दिन का खेल शुरू होने में देरी हो रही है।

6:50 PM ईशान किशन ने दूसरी पारी में नंबर-4 पर बैटिंग की। उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में पहली टेस्ट फिफ्टी ठोकी। ईशान ने बताया कि कोहली ने इस नंबर पर उतरने के लिए उनका समर्थन किया। ईशान ने कहा, 'मैं जानता था कि टीम को मुझसे क्या चाहिए। सभी ने मेरा समर्थन किया। विराट कोहली ने मेरा समर्थन किया और मुझसे कहा कि जाओ और अपना खेल खेलो। उम्मीद करते हैं कि हम कल खेल समाप्त कर देंगे। यह विराट भाई ही थे जिन्होंने पहल की और कहा कि मुझे अंदर जाना चाहिए।'

6:15 PM मुकेश कुमार ने कहा है कि पहले टेस्ट विकेट पर विराट कोहली भाई का गले लगाना सपने जैसा था। मुकेश ने मोहम्मद सिराज के साथ बीसीसीआई टीवी से बातचीत में कहा ,''मुझे जब विकेट मिला तो विराट भैया भागकर आए और मुझे गले लगा लिया। मैं किसी और दुनिया में ही चला गया। इतने साल तक टीवी पर जिसे मैं देखता आया, उसने मुझे गले लगाया। अद्भुत अनुभव था।''

6:00 PM नमस्कार! भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट के पांचवें दिन के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें