Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs West Indies 2nd T20I Live Cricket Score Hindi Commentary at Warner Park Basseterre St Kitts WI vs IND Live Score

WI vs IND 2nd T20I Highlights: ओबेद मेककॉय के छक्के के बाद ब्रैंडन किंग की धमाकेदार पारी, वेस्टइंडीज ने भारत को 5 विकेट से हराकर सीरीज में की बराबरी

ओबेद मेककॉय के छह विकेटों के बाद ब्रैंडन किंग (68) की अर्धशतकीय पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत को पांच विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 2 Aug 2022 02:37 AM
share Share

WI vs IND 2nd T20I: ओबेद मेककॉय के करियर की बेस्ट गेंदबाजी के बाद ब्रैंडन किंग (68) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 19.4 ओवर में 138 रन का स्काेर बनाया। वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए अंतिम 10 गेंदों पर 15 रन बनाने थे और टीम ने 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया।

वेस्टइंडीज के लिए ब्रैंडन किंग ने सर्वाधिक 68 रनों की अर्धशतकीय पारी पारी खेली। उन्हाेंने 52 गेंदों पर 8 चौके और 2 दो छक्के लगाए। उनके अलावा डेवन थॉमस ने नाबाद 19 और कप्तान निकोलस पूरन ने 14 रन बनाए। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह, रवींद्र जाडेजा, आर अश्विन, हार्दिक पंड्या और आवेश ख़ान ने एक-एक विकेट चटकाए। 

IND vs WI LIVE Updates-

02:30 AM: ओबेद मेककॉय के "छक्के" के बाद ब्रैंडन किंग की धमाकेदार पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने भारत को 5 विकेट से हराकर सीरीज में की बराबरी। 

02:00 AM: वेस्टइंडीज को लगा चौथा झटका, ब्रैंडन किंग 68 रन बनाकर हुए आउट। 

01:48 AM: वेस्टइंडीज ने 83 रन तक 3 विकेट गंवाया तीसरा विकेट। शिमरॉन हेटमायर छह रन बनाकर पवेलियन लौटे। 

01:10 AM: हार्दिक पांडया ने भारत को दिलाई पहली सफलता, वेस्टइंडीज 60 के पार पहुुंचा

हार्दिक पांडया ने भारत को पहली सफलता दिला दी है। पांडया ने काइल मेयर्स को आउट मेजबान टीम को पहला झटका दिया। मेयर्स ने आठ रन बनाए। वेस्टइंडीज ने इस समय 8 ओवर के बाद एक विकेट पर 64 रन बना लिए हैं। ब्रैंडन किंग और कप्तान निकोलस पूरन क्रीज पर मौजूद है।  

00:33 AM:  मेककॉय ने 19वें ओवर में कार्तिक के बाद अश्विन और भुवनेश्वर कुमार को भी किया आउट, इसी के साथ उन्होंने 6 विकेट हॉल लिया। ओबेद ने 4 ओवर के कोटे में 17 रन खर्च कर 6 विकेट लिए। यह टी20 क्रिकेट में किसी भी वेस्टइंडीज गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

00:26 AM अश्विन ने स्मिथ के 19वें ओवर में दो चौके लगाकर कुल 10 रन बटोरे। भारत की नजरें यहां से 150 रन तक पहुंचने पर होगी। भारत के पास 12 गेंदें बाकी।

00:19 AM 17वां ओवर लेकर आए ओबेद मेककॉय की धीमी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में जडेजा आउट हुए। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 30 गेंदों पर 27 रन बनाए। 

00:15 AM वेस्टइंडीज की कसी हुई गेंदबाजी जारी, पिछले 5 ओवर में 28 रन खर्च कर झटका हार्दिक पांड्या का विकेट। विंडीज गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को बड़ा शॉट खेलने के लिए पेस नहीं दे रहे हैं। वे धीमी गेंद का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं।

00:06 AM 14वां ओवर लेकर आए जेसन होल्डर ने शॉट पिच गेंद पर हार्दिक पांड्या को फंसाया। पांड्या इस गेंद पर बड़ा शॉट लगाना चाहते थे मगर वह गेंद सीधा स्मिथ के हाथ में मार बैठे। हार्दिक 31 गेंदों पर 31 रन बनाकर हुए आउट।

11:56 PM हार्दिक पांड्या ने भी खोले हाथ! 12वां ओवर लेकर आए ओडियन स्मिथ की तीसरी गेंद पर पांड्या ने एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से छक्का लगाया। हार्दिक की पारी का यह दूसरा छक्का है।

11:52 PM जडेजा ने ठोका छक्का! 11वां ओवर लेकर आए अकील होसेन की पहली गेंद पर कदमों का इस्तेमाल कर जडेजा ने सामने की तफल लगाया शानदार छक्का। जडेजा की यह पहली बाउंड्री है। वह 14 और हार्दिक 21 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

11:49 PM ऋषभ पंत का विकेट गिरने के बाद पिछले तीन ओवर में कोई बाउंड्री नहीं आई है। हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा सिंगल्स में ही डील कर रहे हैं। 

11:40 PM 8वें ओवर से होल्डर ने खर्च किए 4 रन, पहले ओवर के बाद यह ऐसा ओवर है जिसमें कोई बाउंड्री नहीं आई है। जडेजा और पांड्या अनुभवी खिलाड़ी हैं वह जानते हैं कि यहां से विकेट खोने पर भारत मुश्किल में पड़ जाएगा। अब इन दोनों खिलाड़ियों की नजरें 15 ओवर तक आराम से बल्लेबाजी करने पर होगी।

11:34 PM पारी का 7वां ओवर लेकर आएं अकील होसेन ने तीसरी गेंद पर ऋषभ पंत को अपने जाल में फंसाया। लेग साइड में बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में पंत 24 के निजी स्कोर पर आउट हुए। ओडियन स्मिथ ने मिड विकेट में शानदार कैच पकड़ा।

11:30 PM भारत के 50 रन हुए पूरे! पावरप्ले का आखिरी ओवर लेकर आए ओडियन थॉमस की तीसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने स्वीपर कवर की दिशा में छक्का लगाकर भारत का स्कोर 50 के पार पहुंचाया। 6 ओवर के बाद भारत 3 विकेट के नुकसान पर 56 रन।

11:24 PM भारत को तीसरा झटका 5वें ओवर में अल्जारी जोसेफ ने दिया है। बाहर जाती गेंद पर बड़ा शॉट मारने के प्रयास में वह 10 के निजी स्कोर पर आउट हुए।

11:17 PM- पंत नहीं रुकेंगे! दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद पावरप्ले में बल्लेबाजी करने आए पंत ने दूसरी ही गेंद पर डीप स्क्वायर लेग की दिशा में छक्का लगाकर अपना खाता खोला। मेककॉय के ओवर से भारत ने बटोरे 10 रन।

11:12 PM- अल्जारी जोसेफ के दूसरे ओवर से सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर ने 1-1 छक्का लगाकर कुल 17 रन बटोरे, मगर तीसरे ओवर की पहली गेंद पर मेककॉय ने आकर सूर्यकुमार यादव को आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया। सूर्यकुमार यादव 11 रन बनाकर हुए आउट।

11:06 PM- मेककॉय ने विकेट मेडन ओवर के साथ की शुरुआत, क्रीज पर सूर्यकुमार यादव के साथ श्रेयस अय्यर मौजूद। पारी का दूसरा ओवर अल्जारी जोसेफ डालेंगे।

11:01 PM- ओबेद मैककॉय ने पहली गेंद पर रोहित शर्मा को बनाया अपना शिकार, भारतीय कप्तान गोल्डन डक पर आउट होकर लौटे पवेलियन। टीम इंडिया की निराशाजनक शुरुआत।

11:00 PM- रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करने आज भी सूर्यकुमार यादव उतरे हैं। ओबेद मैककॉय करेंगे गेंदबाजी की शुरुआत।

10:45 PM- रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान बिश्नोई को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने पर कहा कि परिस्थितियों को देखते हुए हमें तीसरे तेज गेंदबाज की जरूरत थी, दुर्भाग्य से बिश्नोई को बाहर बैठना होगा, मगर हम टीम के हित में फैसले ले रहे हैं। टीम पहले आती है।

10:35 PM- भारत पहले बल्लेबाजी करेगा, देखें प्लेइंग इलेवन

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, अर्शदीप सिंह

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (w/c), रोवमैन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, डेवोन थॉमस, जेसन होल्डर, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय

10:31 PM- तय समयानुसार टॉस में थोड़ी देरी हो रही है, मगर अभी तक इसके पीछे की वजह साफ नहीं हो पा रही है।

10:15 PM- कुछ ही देर में होगा टॉस, भारतीय प्लेइंग इलेवन पर फैंस की नजरें।

09:44 PM- अभी तक यह वजह साफ नहीं हो पाई है कि मैच का समय दोबारा क्यों बदला गया है। मैच टाइमिंग के बदलने से भारतीय फैंस काफी निराश होंगे।

09:32 PM- भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 का समय फिर बदल गया है, नए अपडेट के अनुसार मैच 11 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 10 बजकर 30 मिनट पर होगा।

09:10 PM- फैंस के मन में दूसरे टी20 के लिए सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या सूर्यकुमार यादव एक बार फिर रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे या फिर रोहित अपना बैटिंग पार्टनर फिर बदलेंगे। बता दें, इंग्लैंड के खिलाफ रोहित के साथ ऋषभ पंत ने पारी का आगाज किया था।

09:00 PM- नमस्कार! भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टी20 मुकाबले के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार 8 बजे शुरू होना था, मगर टीमों का सामान देरी से पहुंचने की वजह से मुकाबला अब 10 बजे शुरू होगा।

वेस्टइंडीज टीम: काइल मेयर्स, शमर ब्रूक्स, जेसन होल्डर, निकोलस पूरन (w/c), रोवमैन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय, हेडन वॉल्श, डेवोन थॉमस, ब्रैंडन किंग , रोमारियो शेफर्ड, डोमिनिक ड्रेक्स

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा , अवेश खान, ईशान किशन, कुलदीप यादव, संजू सैमसन

                          

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें