WI vs IND 2nd T20: विंडीज को 22 रन से हराकर भारत ने सीरीज में बनाई अजेय बढ़त
रोहित शर्मा के अर्धशतक के बाद कृणाल पंड्या की उम्दा गेंदबाजी से भारत ने वर्षा से प्रभावित दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत 22 से हराकर...
रोहित शर्मा के अर्धशतक के बाद कृणाल पंड्या की उम्दा गेंदबाजी से भारत ने वर्षा से प्रभावित दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत 22 से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली। भारत के 168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने जब 15.3 ओवर में चार विकेट पर 98 रन बनाए थे जब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा जो दोबारा शुरू नहीं हो पाया। डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत इस समय बराबरी का स्कोर 120 रन था।
कृणाल ने 3.3 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट चटकाए। वाशिंगटन सुंदर (12 रन पर एक विकेट) और भुवनेश्वर कुमार (सात रन पर एक विकेट) ने भी उनका अच्छा साथ निभाया। वेस्टइंडीज की ओर से रोवमैन पावेल ने 54 रन की पारी खेलने के अलावा निकोलस पूरण (19) के साथ तीसरे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी भी की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
इससे पहले भारत ने रोहित की 51 गेंद में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 67 रन की पारी की बदौलत पांच विकेट पर 167 रन बनाए। रोहित ने शिखर धवन (23) के साथ पहले विकेट के लिए 67 और कप्तान विराट कोहली (28) के साथ दूसरे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की। कृणाल पंड्या ने भी अंत में 13 गेंद में नाबाद 20 रन बनाए।
रोहित अपनी इस पारी के दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बने। उनके नाम पर अब 107 छक्के दर्ज हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (105) को पीछे छोड़ा। वेस्टइंडीज की ओर से ओशेन थामस (27 रन पर दो विकेट) और शेल्डन कोटरेल (25 रन पर दो विकेट) ने दो-दो विकेट चटकाए। भारत ने शनिवार को इसी मैदान पर पहला टी20 चार विकेट से जीता था। श्रृंखला का तीसरा और अंतिम टी20 प्रोविडेंस में छह अगस्त को खेला जाएगा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरे वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने आठ रन तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों एविन लुईस (00) और सुनील नारायण (04) के विकेट गंवा दिए। भुवनेश्वर ने लुईस को अपनी ही गेंद पर लपका जबकि नारायण को वाशिंगटन ने बोल्ड किया। पावेल ने पांचवें ओवर में खलील अहमद पर पारी का पहला चौका जड़ा और फिर नवदीप सैनी पर भी चौका मारा। वेस्टइंडीज ने पावर प्ले में दो विकेट पर 25 रन बनाए।
पावेल ने खलील पर पारी का पहला छक्का जड़ा और फिर सैनी पर लगातार दो चौके मारे। पावेल ने वाशिंगटन पर छक्के के साथ नौवें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। पावेल ने कृणाल पर पारी का अपना तीसरा छक्का जड़ा और फिर सैनी की गेंद पर एक रन के साथ 30 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।
मनीष पांडे ने इसके बाद लांग आफ बाउंड्री पर पूरण का शानदार कैच लपककर इस साझेदारी का अंत किया। उन्होंने 34 गेंद की पारी में एक चौका मारा।
कृणाल ने इसी ओवर में पावेल को भी पगबाधा करके वेस्टइंडीज को दोहरा झटका दिया।
पावेल ने 34 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के मारे। वेस्टइंडीज को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 73 रन की दरकार थी। पारी के 16वें ओवर में जब तीन गेंद हुई थी तभी बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा जो दोबारा शुरू नहीं हो पाया। इस समय कीरोन पोलार्ड आठ जबकि शिमरोन हेटमायर छह रन बनाकर खेल रहे थे। कोहली ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद रोहित और शिखर ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।
रोहित ने थामस की मैच की पहली गेंद पर चौके के साथ खाता खोला और फिर इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में भी चौका मारा। धवन ने भी थामस पर चौका जड़ा। भारत के सलामी बल्लेबाजों को वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का सामना करने में अधिक दिक्कत नहीं हुई। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने दिशाहीन गेंदबाजी भी की जिसका फायदा भारतीय बल्लेबाजों ने उठाया। रोहित ने छठे ओवर में कीमो पाल पर पारी के पहले छक्के के साथ सर्वाधिक छक्कों के गेल के रिकार्ड की बराबरी। भारत ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 52 रन बनाए। तेज गेंदबाज कीमो पाल ने धवन को बोल्ड करके वेस्टइंडीज को पहली सफलता दिलाई। धवन ने 16 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके मारे।
रोहित ने नारायण पर छक्के के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक छक्के के गेल के रिकार्ड को तोड़ा और फिर इस आफ स्पिनर पर एक रन के साथ 40 गेंद में 17वां अर्धशतक पूरा किया। रोहित हालांकि इसी ओवर में भाग्यशाली रहे जब डीप मिडविकेट पर कोटरेल ने उनका मुश्किल कैच टपका दिया। कोहली ने बायें हाथ के स्पिनर खेरी पियरे पर सीधा छक्का जड़कर तेवर दिखाए जबकि रोहित ने ब्रेथवेट पर छक्के के साथ 13वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। रोहित अगले ओवर में थामस की गेंद को हवा में लहराकर शिमरोन हेटमायर को आसान कैच दे बैठे। उन्होंने 51 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के मारे।
ऋषभ पंत भी सिर्फ चार रन बनाने के बाद थामस की गेंद को थर्डमैन पर कीरोन पोलार्ड के हाथों में खेल गए जबकि कोटरेल ने कोहली को बोल्ड करके भारत को चौथा झटका दिया। कोटरेल ने इसके बाद मनीष पांडे (06) को भी विकेटकीपर निकोलस पूरण के हाथों कैच कराया। कृणाल ने अंतिम ओवर में पाल पर लगातार दो छक्कों के साथ 28 गेंद के बाउंड्री के सूखे को खत्म किया।
UPDATE - Play at Lauderhill has been stopped due to rain#WIvIND
— BCCI (@BCCI) August 4, 2019
11:23 PM: खराब मौसम के कारण खेल रोका गया है। बारिश हो रही है। वेस्ट इंडीज की टीम ने खेल रोके जाने तक 15.3 ओवरों में 4 विकेट पर 98 रन बनाए हैं। उसे जीत के लिए 27 गेंदों में 70 रन बनाने हैं। पोलार्ड 8 और हेटमायर 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं। अगर अब मैच दोबार नहीं हो सका तो भारत डकवर्थ लुईस नियम के तहत यह मैच 22 रनों से जीत लेगा। क्योंकि डकवर्थ लुईस नियम लगाने के बाद विंडीज का स्कोर 15.3 ओवरों में 4 विकेट पर 120 रन होना चाहिए लेकिन उसने 98 रन ही बनाए हैं।
11:05 PM: क्रुणाल पांड्या ने एक ही ओवर में रोवमैन पॉवेल और निकोलस पूरन का विकेट झटककर वेस्ट इंडीज को बैकफुट पर ढकेल दिया। पॉवेल ने 34 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 54 रन बनाए। पांड्या ने उन्हें पगबाधा आउट किया। उनसे पहले मनीष पांडे ने पूरन का बेहतरीन कैच लपककर उनकी पारी का अंंत किया। पोलार्ड और हेटमायर फिलहाल बल्लेबाजी कर रहे हैं।
10:48 PM: वेस्ट इंडीज की टीम ने 12वें ओवर की समाप्ति पर 2 विकेट गंवाकर 75 रन बना लिए हैं। रोवमैन पॉवेल 49 और निकोलस पूरन 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों के बीच 67 रन की साझेदारी हो चुकी है। भारत को तीसरे विकेट की तलाश है। इन दोनों बल्लेबाजों ने मैच में विंडीज की वापसी करा दी है।
10:30 PM: वेस्ट इंडीज की टीम ने आठवें ओवर की समाप्ति के बाद 2 विकेट गंवाकर 46 रन बनाए हैं। उसे मैच जीतने के लिए 72 गेंदों में 122 रन और बनाने हैं। निकोलस पूरन 11 और रोवमैन पॉवेल 28 रन बनाकर खेल रहे हैं।
10:09 PM: भुवनेश्वर कुमार के बाद वाशिंगटन सुंदर ने तीसरे ओवर में सुनील नरेन को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। विंडीज का स्कोर तब 8 रन ही हुआ था। निकोलस पूरन और रोवमैन पॉवेल बल्लेबाजी कर रहे हैं।
10:03 PM: भुवनेश्वर कुमार ने इविन लुईस को कॉट एंड बोल्ड कर विंडीज को दूसरे ही ओवर में पहला झटका दे दिया। निकोलस पूरन और सुनील नरेन बल्लेबाजी कर रहे हैं। दो ओवर के बाद विंडीज ने 7 रन बनाए हैं। भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने गेंदबाजी की शुरुआत की और भुवनेश्वर कुमार ने दूसरा ओवर डाला।
---------------------
09:38 PM: भारत ने इस मैच में वेस्टइंडीज के सामने 168 रनों का लक्ष्य रखा है। क्रुणाल पांड्या और रवींद्र जडेजा ने आखिरी ओवर में तीन छक्के बटोरे।
09:23 PM: भारत ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाकर मूमेंटम खो दिया है। वेस्टइंडीज टीम ने भी कुछ हद तक वापसी कर ली है। भारत का स्कोर 17 ओवर में चार विकेट गंवाकर 135 रन है।
09:11 PM: भारत के राेहित शर्मा शानदार पारी खेलकर आउट हो गए हैं। उन्होंने 67 रनों की आकर्षक पारी खेली। भारत का स्कोर 15 ओवर के बाद 126 रन है।
09:02 PM: भारत ने इस मैच में अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं। इस समय क्रीज पर विराट कोहली और रोहित शर्मा मौजूद हैं।
08:57 PM: भारत के ओपनर रोहित शर्मा ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। उन्होंने इस मैच में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है।
08:49 PM: भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं ले जा पाए और 23 रन बनाकर कीमो पॉल की गेंद पा बोल्ड हो गए।
08:34 PM: शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी ने भारत को मजबूत शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए पचास रन पूरे कर लिए हैं।
08:21 PM: भारत को इस मैच में अच्छी शुरुआत मिली है। चार ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 34 रन है। रोहित शर्मा 22 रन बनाकर खेल रहे हैं।
08:13 PM: दूसरे ओवर की समाप्ति पर भारत ने बिना किसी विकेट के नुकसान पर 9 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा 5 और शिखर धवन बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद हैं। शेल्डन कॉटरेल के इस ओवर में सिर्फ 3 रन बने।
08:05 PM: भारत ने पहले ओवर की समाप्ति पर 6 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने ओशाने टॉमस के इस ओवर की पहली ही गेंद पर लेग ग्लांस के जरिए फाइन लेग बाउंड्री के बाहर शानदार चौका जड़ा। उसके बाद टॉमस ने शिखर को लगातार दो गेंदों पर बीट किया। एक गेंद पर तो विंडीज ने डीआरएस भी लिया लेकिन उसे सफलता नहीं मिली।
इस मैच में दोनाें टीमों की प्लेइंग XI:
भारत : शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, के खलील अहमद।
वेस्टइंडीज: इविन लुईस, सुनील नरेन, निकोलस पूरन, किरोन पोलार्ड, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), कीमो पॉल, खैरी पियरे, शेल्डन कॉटरेल, ओशन थॉमस
सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।