India vs Sri Lanka 3rd T20I Match:पुणे में क्या बारिश बनेगी विलेन, जानें पिच और मौसम का हाल
भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का तीसरा निर्णायक और आखिरी टी20 मुकाबला अब से कुछ देर में पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में शुरू हो जाएगा। भारत ने मंगलवार को दूसरा मैच 7 विकेट से जीतकर...
भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का तीसरा निर्णायक और आखिरी टी20 मुकाबला अब से कुछ देर में पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में शुरू हो जाएगा। भारत ने मंगलवार को दूसरा मैच 7 विकेट से जीतकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारत के लिए दूसरे मैच में जहां सब कुछ अच्छा रहा था वहीं श्रीलंका को हर विभाग में दिक्कतें आई थीं। भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया था जिसमें अहम भूमिका तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर ने निभाई थी।
ऐसे में निर्णायक मुकाबले पर करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमियों की नजरें लगी हुई हैं, जो बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि टीम विराट एक और सीरीज जीतकर उन्हें नए साल का तोहफा दे दे। सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो जाने के बाद क्रिकेट फैन्स ये दुआ कर रहे हैं कि इंद्र देवता तीसरे और निर्णायक मैच में ना बरसें। आइए नजर डालते हैं पुणे के मौसम और पिच रिपोर्ट पर-
कैसा है पुणे का मौसम
मौसम विभाग अधिकारी अनुपम कश्यप के अनुसार, शुक्रवार को मैच के दौरान पुणे का मौसम साफ होगा और बारिश की संभावना नहीं है। पुणे में मौसम अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है वहीं शाम होने पर तापमान 16 डिग्री के आस-पास रहने की उम्मीद है।
कैसी रहेगी पुणे की पिच
पुणे की पिच स्लो है और यहां बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियो के मुताबिक, हमने एक अच्छा विकेट मुहैया कराया है और इस ट्रैक पर ना सिर्फ बल्लेबाज बल्कि गेंदबाज के लिए भी काफी कुछ होगा। इस मैदान के रिकॉर्ड की बात करें तो यहां दो टी-20 मुकाबले खेले गए हैं और दोनों में ही चेस करने वाली टीम को सफलता हासिल हुई है।
टीमें (सम्भावित):
भारत: विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, नवदीप सैनी, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर।
श्रीलंका: लसिथ मलिंगा (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा, वानिंडु हसारंगा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), ओशाडा फर्नांडो, अविश्का फर्नांडो, दानुष्का गुणाथिलका, लाहिरु कुमारा, एंजेलो मैथ्यूज, कुशल मेंडिस, कुशल परेरा, भानुका राजापक्षा, कासुन राजिथा, लक्षण संदकाना, दासुन शनका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।