INDvSL, 3rd T20 Match: भारत के सबसे सफल T20 गेंदबाज बनने से महज एक विकेट दूर हैं जसप्रीत बुमराह
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के करीब हैं। भारत और श्रीलंका के बीच आज खेले जाने वाले मैच में बुमराह यह उपलब्धि हासिल कर...
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के करीब हैं। भारत और श्रीलंका के बीच आज खेले जाने वाले मैच में बुमराह यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। इस समय बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल के साथ 52 विकेट लेकर संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। बुमराह ने 44 मैचों में 52 विकेट लिए हैं।
चहल ने 36 और अश्विन ने 46 मैचों में इतने विकेट लिए हैं। बुमराह लंबे समय बाद चोट से वापसी कर रहे हैं। इंदौर में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में बुमराह ने चोट से वापसी करते हुए अपना पहला मैच खेला था। उनका प्रदर्शन मिला जुला रहा था। उन्होंने चार ओवरों में 32 रन देकर एक विकेट लिया था।
इस मैच में वह भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन देने वाले तेज गेंदबाज रहे थे। शार्दुल ठाकुर ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट झटके थे जबकि नवदीप सैनी ने 4 ओवर में 18 रन खर्च कर 2 सफलता हासिल की थी। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंकाई कप्तान लसिथ मलिंगा के नाम है। मलिंगा ने 81 मैच खेलते हुए 106 विकेट झटके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।