Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़india vs srilanka 3rd t20 ind vs sl live cricket score fans social reactions after include sanju samson in place of rishabh pant

IND vs SL: भारत ने गंवाया टॉस, लेकिन विराट के इस फैसले ने जीता फैन्स का दिल

भारत और श्रीलंका के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन मैदान में टी-20 सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है। भारत के कप्तान विराट कोहली इस बार टॉस हार गए और श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा ने टॉस...

Mohan Kumar लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 10 Jan 2020 11:58 PM
share Share
Follow Us on

भारत और श्रीलंका के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन मैदान में टी-20 सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है। भारत के कप्तान विराट कोहली इस बार टॉस हार गए और श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेने में कोई देर नहीं लगाई। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव किए। 

टीम में कुलदीप यादव, ऋषभ पंत और शिवम दूबे की जगह युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन और मनीष पांडे को शामिल किया गया। वहीं, श्रीलंकाई टीम भी दो बदलाव के साथ उतरी है। पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज की टीम में वापसी हुई है। संजू सैमसन को काफी समय बाद प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। विराट कोहली के इस फैसले पर कई फैन्स ने खुशी जताई। आइए जानते हैं फैन्स ने किस तरह के रिएक्शंस दिए हैं।

इस सीरीज में गुवाहाटी में खेला गया पहला मैच बारिश और गीली पिच के कारण रद्द हो गया था जबकि इंदौर में खेले गए दूसरे मैच में भारत ने एकतरफा जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। इस मैच को जीत मेजबान टीम साल की पहली सीरीज अपने नाम करने की कोशिश में होगी जबकि श्रीलंका बराबरी की इच्छा लेकर मैदान पर उतरेगी। भारत के लिए दूसरे मैच में जहां सब कुछ अच्छा रहा था वहीं श्रीलंका को हर विभाग में दिक्कतें आई थीं। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें