IND vs SL: भारत ने गंवाया टॉस, लेकिन विराट के इस फैसले ने जीता फैन्स का दिल
भारत और श्रीलंका के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन मैदान में टी-20 सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है। भारत के कप्तान विराट कोहली इस बार टॉस हार गए और श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा ने टॉस...
भारत और श्रीलंका के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन मैदान में टी-20 सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है। भारत के कप्तान विराट कोहली इस बार टॉस हार गए और श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेने में कोई देर नहीं लगाई। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव किए।
टीम में कुलदीप यादव, ऋषभ पंत और शिवम दूबे की जगह युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन और मनीष पांडे को शामिल किया गया। वहीं, श्रीलंकाई टीम भी दो बदलाव के साथ उतरी है। पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज की टीम में वापसी हुई है। संजू सैमसन को काफी समय बाद प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। विराट कोहली के इस फैसले पर कई फैन्स ने खुशी जताई। आइए जानते हैं फैन्स ने किस तरह के रिएक्शंस दिए हैं।
Sir sanson Ko kamse kam 2,3 series mouka dena pant ko itna mouka diye ha Samson bhi deserve karta h🙏
— Manish rai (@manishk49047242) January 10, 2020
I m happiest person right now for Sanju and Manish Pandey thank you so much kohli and bcci gives chance him 🙏🙏🙏🙏 #SanjuSamson pic.twitter.com/vOkSxqbdhR
— Raj Mrityunjay (@Rajromantic1) January 10, 2020
भारतीय टिम ने जो बदलाव किए है सजुसेमसंग,चहल वो तारिफ के लायक है꫰
— हिमाशुं शर्मा (@VryCEvjxNavxCGF) January 10, 2020
Thanks sir for Giving chance To Samson 😘
— Manish rai (@manishk49047242) January 10, 2020
Dhoom machade sanju....
— Surendra verma (@Surya78King) January 10, 2020
इस सीरीज में गुवाहाटी में खेला गया पहला मैच बारिश और गीली पिच के कारण रद्द हो गया था जबकि इंदौर में खेले गए दूसरे मैच में भारत ने एकतरफा जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। इस मैच को जीत मेजबान टीम साल की पहली सीरीज अपने नाम करने की कोशिश में होगी जबकि श्रीलंका बराबरी की इच्छा लेकर मैदान पर उतरेगी। भारत के लिए दूसरे मैच में जहां सब कुछ अच्छा रहा था वहीं श्रीलंका को हर विभाग में दिक्कतें आई थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।