Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs Sri Lanka Women Asia Cup 2022 Jemimah Hemalatha Shine as India Women Win by 41 Runs

Women Asia Cup 2022: जेमिमाह के बाद हेमलता चमकीं, भारतीय महिलाओं ने श्रीलंका को 41 रन से रौंदा

भारत की ओर से दयालन हेमलता ने एक ही ओवर में दो विकेट चटकाने के साथ 15 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किया। वहीं, दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर ने दो-दो जबकि राधा यादव ने एक विकेट हासिल किया। 

Ezaz Ahmad लाइव हिन्दुस्तान, सिलहट (बांग्लादेश)Sat, 1 Oct 2022 05:43 PM
share Share
Follow Us on
Women Asia Cup 2022: जेमिमाह के बाद हेमलता चमकीं, भारतीय महिलाओं ने श्रीलंका को 41 रन से रौंदा

India Women vs Sri Lanka Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2022 टी20 टूर्नामेंट के अपने अभियान की विजयी शुरुआत की है। टीम ने शनिवार को सिलहट आउटर क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम को 41 रन से हरा दिया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। इसके जवाब में भारत ने 6 विकेट पर 150 रन का स्काेर बनाया और फिर श्रीलंका को 18.2 ओवर में 109 रन पर समेट दिया। भारत की ओर से हेमलता ने तीन और पूजा वस्त्राकर तथा दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट चटकाए।

भारत से मिले 151 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को हर्षिता समाराविक्रमा (26) और कप्तान चमारी अटापट्टू (5) ने तेज शुरुआत दी। हालांकि कप्तान के आडट होते ही श्रीलंकाई टीम लड़खड़ाने लगी और फिर 61 रन तक उसकी आधी टीम पवेलियन लौट गई। श्रीलंकाई टीम के लिए हसिनी परेरा ने सबसे ज्यादा 30 रन का योगदान दिया। ओशादी रनासिंघे ने 11 रन बनाए। बाकी बैटर दोहरे अंकों में भी नहीं पहुंच पाई। 

भारत की ओर से दयालन हेमलता ने एक ही ओवर में दो विकेट चटकाने के साथ 15 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किया। वहीं, दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर ने दो-दो जबकि राधा यादव ने एक विकेट हासिल किया। 

इससे पहले, भारतीय टीम ने छह विकेट पर 150 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया। भारतीय टीम के लिए जेमिमाह राेड्रिग्स ने सबसे ज्यादा 76 रन की पारी खेली। उनके करियर की यह बेस्ट पारी है। उन्होंने 143.40 की स्ट्राइक रेट से 53 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली। दोनों के बीच 92 रन की शानदार साझेदारी हुई। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें