Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs Sri Lanka Live Telecast When Where and How To Watch IND vs SL 2024 Series Live Streaming Online free

India vs Sri Lanka Live Telecast: हॉटस्टार-जियो सिनेमा नहीं, यहां देखें IND vs SL मैच लाइव

India vs Sri Lanka Live Telecast: इंडिया वर्सेस श्रीलंका तीन मैच की टी20 सीरीज का आगाज कल यानी 27 जून से होने जा रहा है। IND vs SL मैच का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 26 July 2024 12:25 PM
share Share
Follow Us on

 India vs Sri Lanka Live Telecast: इंडिया वर्सेस श्रीलंका तीन मैच की टी20 सीरीज का आगाज कल यानी शनिवार 27 जुलाई से होने जा रहा है। गौतम गंभीर की हेड कोचिंग में टीम इंडिया का यह पहली सीरीज है। श्रीलंका दौरे के लिए टीम मैनेजमेंट ने हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को कप्तान चुना है। सूर्या इससे पहले 7 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं, ऐसे में उनपर टीम की अगुवाई करने का कोई दबाव नहीं होगा। सीरीज के आगाज होने से पहले दोनों कैंप से खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबर आ रही है। भारतीय टीम से मोहम्मद सिराज चोटिल हुए हैं, हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि उनकी चोट कितनी गंभीर है। वहीं श्रीलंका स्क्वॉड से चोटिल नुवान तुषारा और दुष्मंथा चमीरा बाहर हो चुके हैं। आईए इंडिया वर्सेस श्रीलंका टी20 सीरीज से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-

इंडिया वर्सेस श्रीलंका पहला टी20 मैच कब खेला जाएगा?

India vs Sri Lanka 1st T20I मैच कल यानी शनिवार 27 जुलाई को खेला जाएगा।

IND vs SL 1st T20I मैच कहां खेला जाएगा?

इंडिया वर्सेस श्रीलंका पहला टी20 मैच पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।

India vs Sri Lanka 1st T20I मैच कितने बजे शुरू होगा?

IND vs SL 1st T20I मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान आधे घंटे पहले मैदान पर उतरेंगे।

इंडिया वर्सेस श्रीलंका पहला टी20 मैच टीवी पर कैसे देख सकते हैं?

India vs Sri Lanka 1st T20I मैच आप टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे।

IND vs SL 1st T20I मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?

इंडिया वर्सेस श्रीलंका पहले टी20 मैच का लुत्फ आप ऑनलाइन सोनीलिव ऐप पर उठा सकते हैं। वहीं इस मुकाबले से जुड़ी हर खबर को आप लाइव हिंदुस्तान के स्पोर्ट्स पेज पर भी पढ़ सकते हैं।

इंडिया वर्सेस श्रीलंका टी20 शेड्यूल-

27 जुलाई- पहला T20I, पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, शाम 7 बजे से
28 जुलाई- दूसरा T20I, पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, शाम 7 बजे से 
30 जुलाई- तीसरा T20I, पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रात 7 बजे से

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें