Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs Sri Lanka Kuldeep Yadav on his batting skills Meri batting achi thi lekin mujhe pressure mil raha hai

मेरी बैटिंग अच्छी थी लेकिन मुझे प्रेशर मिल रहा है... क्यों कुलदीप यादव हैं इतना परेशान?

इंडिया वर्सेस श्रीलंका मैच में भारतीय बल्लेबाज अगर बड़ा स्कोर नहीं बना पाए, तो जीत का जिम्मा गेंदबाजों ने उठाया और लो स्कोरिंग मैच में टीम इंडिया को 41 रनों से जीत दिलाकर फाइनल में पहुंचाया।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 13 Sep 2023 10:28 AM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के चाइनामैन कुलदीप यादव 2.0 की चर्चा हर तरफ हो रही है। कुछ महीने पहले तक कुलदीप यादव भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा भी नहीं बन पा रहे थे और अब वह एशिया कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं। लगातार दो मैचों में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई है। पाकिस्तान के खिलाफ 11 सितंबर को पांच विकेट चटकाए तो वहीं 12 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ चार विकेट झटके। कुलदीप यादव ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने किस तरह से अपनी गेंदबाजी में बदलाव किया और इसी का फायदा उन्हें अब मिल रहा है। कुलदीप यादव ने इसके अलावा बैटिंग को लेकर खुद पर बन रहे प्रेशर की भी बात की।

इस इंटरव्यू के दौरान इरफान पठान, जतिन सप्रू और पीयूष चावला भी कुलदीप के साथ खड़े हुए थे। जतिन सप्रू ने जब पूछा बैटिंग पर कितना काम किया है, इस पर कुलदीप यादव ने कहा, 'बैटिंग में... मेरी बैटिंग अच्छी थी, लेकिन मुझे बहुत प्रेशर मिल रहा है, इसलिए मैं बैटिंग कर नहीं पा रहा हूं। मैं बॉलिंग से ज्यादा बैटिंग सोच रहा हूं, मेरे दिमाग में इस टाइम वही चल रही है, बॉलिंग इतना नहीं सोच रहा हूं, जितना बैटिंग सोच रहा हूं। बैटिंग का मुझे हर जगह से प्रेशर आ रहा है, चारों तरफ से आ रहा है, तो मैं बैटिंग कर ही नहीं पा रहा हूं। मैंने आज बोल दिया है कि मुझे बैटिंग के लिए नहीं बोलो यार... जब होगा बैटिंग कर लूंगा, बैटिंग है अच्छी, कर सकता हूं बैटिंग, पर इतना प्रेशर डालने से मेरी बैटिंग ही खराब हो रही है।' टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर पीयूष चावला ने इस बीच बताया कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लोअर ऑर्डर पर आकर कुलदीप शतक लगा चुका है और उसे पार्टनरशिप बनाना भी आता है।

ये भी पढ़ें:टीम इंडिया ने मैच जीता, लेकिन इस 20 वर्षीय खिलाड़ी का पूरे मैच में नहीं मिला कोई तोड़

कुलदीप यादव ने इस इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा कि जरूरी नहीं है कि टीम में तीन-चार स्पिनर हों या फिर एक ऑफ स्पिनर हो ही, अगर आपके पास दो क्वॉलिटी स्पिनर हैं, जो अच्छा काम कर रहे हैं और टीम बैलेंस में फिट बैठ रहे हैं, तो टीम को उनका फायदा मिल सकता है। भारतीय टीम को अब अपना अगला मुकाबला 15 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। सुपर-4 में पाकिस्तान और श्रीलंका को हराकर टीम इंडिया फाइनल का टिकट कटा चुकी है और ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के मायने कुछ खास नहीं है।

ये भी पढ़ें:India vs Sri Lanka 2023: सूर्यकुमार यादव बिना मैच खेले ही जीत गए ये अवॉर्ड, जानें क्या है वजह

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें