Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs Sri Lanka 2024 T20 Series Sri Lanka T20 Squad announcement Charith Asalanka is new captain

IND vs SL: भारत के बाद श्रीलंका ने भी किया नए टी20 कप्तान के नाम का ऐलान, हसरंगा की जगह किसे मिली कमान?

भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका पहुंच गई है, जहां तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 27 जुलाई से खेली जानी है। तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए श्रीलंका स्क्वॉड का ऐलान हो गया है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 23 July 2024 12:14 PM
share Share

भारतीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका पहुंच गई है। इंडिया वर्सेस श्रीलंका तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज 27 जुलाई को होना है। श्रीलंका ने तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। श्रीलंका क्रिकेट सिलेक्शन कमिटी ने भारत के खिलाफ सीरीज के लिए 16 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया है। श्रीलंका के नए टी20 कप्तान चरिथ असलंका हैं। टी20 सीरीज के सभी मैच पालेकल में खेले जाने हैं। भारत के नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं। भारतीय टीम को इस दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है, जो टी20 इंटरनेशनल सीरीज के तुरंत बाद खेली जानी है।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में श्रीलंकाई टीम लीग राउंड से ही बाहर हो गई थी, जिसके बाद कप्तान वानिंदु हसरंगा ने अपना पद छोड़ दिया था। वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 खिताब जीतने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। ऐसे में दोनों टीमों को नए टी20 कप्तानों की तलाश थी। भारत ने टी20 कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या पर सूर्यकुमार यादव को तरजीह दी।

श्रीलंकाई टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। अनुभवी ऑलराउंडर एंजलो मैथ्यूज और धनंजय डि सिल्वा को 16 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं सीनियर खिलाड़ी दिनेश चंडीमल और कुसल परेरा की टीम में वापसी हुई है। सदीरा समरविक्रमा और दिलशान मधुशंका को भी स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है, वहीं चामिंडु विक्रमासिंहे, बिनुरा फर्नांडो और अविष्का फर्नांडो को स्क्वॉड में शामिल किया गया है। हाल ही में खत्म हुई लंका प्रीमियर लीग में श्रीलंकाई बैटर्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी असलंका रहे थे। वहीं कुसल परेरा ने 169 के स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए थे। 

ये भी पढ़ें:सूर्यकुमार यादव नहीं खेलेंगे चैंपियंस ट्रॉफी...आकाश चोपड़ा ने क्यों की ये भविष्यवाणी? इस प्लेयर की जगह कंफर्म
ये भी पढ़ें:हार्दिक पांड्या की 'जादू की झप्पी' हुई वायरल, देखने लायक था कप्तान सूर्यकुमार यादव का रिएक्शन - VIDEO

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें