India vs South Africa Playing XI: साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारतीय इलेवन? बावुमा ले सकते हैं ये रिस्क
India vs South Africa Playing XI: इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका मैच कोलकाता में होगा। भारत अब तक अजेय है। दोनों टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। जानिए, भारत-साउथ अफ्रीका की प्लेंग इलेवन कैसे हो सकती है?
आज आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका मैच खेला जाएगा। दोनों की दोपहर दो बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में टक्कर होगी। भारत टूर्नामेंट में अब तक अजेय है। भारत ने लगातार सात मैचों में विजयी परचम फहराया है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम सेमीफाइनल में कदम रख चुकी है। वहीं, साउथ अफ्रीका को पाकिस्तान की जीत से फायदा मिला और उसने भी सेमीफाइनल में एंट्री कर ली। साउथ अफ्रीका ने अब तक सात में से 6 मैच जीते हैं। टेम्बा बावुमा ब्रिगेड के सामने अब भारत की तगड़ी चुनौती होगी। चलिए, आपको बताते हैं कि भारत और साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
यहां क्लिक कर जानिए मैच से जुड़े लेटेस्ट अपडेट- India vs South Africa World Cup 2023 Live Score
भारतीय टीम दमदार प्रदर्शन के चलते पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर काबिज है। भारत ने अपने आखिरी मैच में श्रीलंका 302 से बुरी तरह रौंदा। भारत द्वारा साउथ अफ्रीका के विरुद्ध प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने की संभावना नहीं है। भारत फिर तीन पेसर, एक स्पिनर, एक स्पिन ऑलराउंडर और छह प्रोपर बल्लेबाजों के साथ ही उतर सकता है। टीम इंडिया को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से एक और दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। शमी ने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की गैर मौजूदगी में जबर्दस्त छोड़ी है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पंजा खोला था। बता दें कि हार्दिक टखने की चोट के चलते वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को स्क्वॉड में शामिल किया गया है।
दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव देखने को मिल सकता है। ईडन गार्डन्स की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार मानी जाती है। ऐसे में साउथ अफ्रीका दो स्पिनर के साथ खेल सकता है। कप्तान बावुमा ने प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिंट दिया कि स्पिनर केशव महाराज के साथ तबरेज शम्सी को मौका मिल सकता है। शम्सी के आने पर तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी को बाहर बैठना पड़ सकता है। वैसे, शम्सी का भारत के खिलाफ कोई खास रिकॉर्ड नहीं है। उन्होंने भारत के खिलाफ छह वनडे मैचों में 6.48 की इकॉनमी से पांच विकेट चटकाए हैं।
इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका संभावित प्लेइंग प्लेइंग-11
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यान्सेन, गेराल्ड कोएत्जी/तबरेश शम्सी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।