Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़india vs South africa pitch report 1st t20i records and highest scores in t20i at Kingsmead Durban toss update

India vs South Africa Pitch Report: डरबन में कैसा रहेगा पिच का मिजाज, किसे मिलेगा फायदा? जानें

डरबन में भारतीय टीम अब तक एक भी टी20 मैच नहीं हारी है। वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम यहां पर जीतने से ज्यादा मैच हारी है। पहले टी20 मैच के दौरान बाउंसी ट्रैक होने की संभावना है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 10 Dec 2023 05:54 PM
share Share
Follow Us on

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का पहला मैच रविवार (10 दिसंबर) को डरबन के हॉलीवुडबेट्स किंग्समीड स्टेडियम क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका की पिचें तेज गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती है, ऐसे में दोनों टीमों के गेंदबाजों पर सबकी नजरें रहेंगी। पहले टी20 मैच के दौरान भी किंग्समीड की पिच पर काफी बाउंस देखने को मिलने वाला है। जनवरी के मध्य में अफगानिस्तान के खिलाफ श्रृंखला से पहले दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला भारत के लिए अंतिम बड़ी अंतरराष्ट्रीय टी20 श्रृंखला होगी।

भारत टी20 श्रृंखला के लिए 17 खिलाड़ियों को ले जा रहा है और इनमें से केवल तीन श्रेयस अय्यर, मुकेश कुमार और ईशान किशन 50 ओवर प्रारूप का भी हिस्सा हैं। भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज रिंकू सिंह का मानना है कि दक्षिण अफ्रीकी पिचों की अतिरिक्त रफ्तार और उछाल को देखते हुए अतिरिक्त प्रयास और अभ्यास की जरूरत होगी।

भारतीय टीम के पहले अभ्यास सत्र के बाद दक्षिण अफ्रीका की पिच के बारे में रिंकू ने कहा, ''मैने जब यहां बल्लेबाजी की तो भारतीय विकेटों की तुलना में अधिक उछाल लगा।'' उन्होंने कहा, '' रफ्तार अधिक है लिहाजा तेज गेंदबाजी के खिलाफ अधिक अभ्यास करना होगा।''

भारत: 
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रूतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उप कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर। 

दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जस्के, नांद्रे बर्गर, जेराल्ड कोएत्जी (पहला और दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय), डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेनसेन (पहला और दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एंडिले फेलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिजाड विलियम्स। मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें