IND vs SA 3rd T20I: करो या मरो के मुकाबले में हर्षल और चहल चमके, दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारत सीरीज में कायम
भारत की इस साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट में यह पहली जीत है। जीत के बाद भारत ने सीरीज जीतने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। हार के बावजूद साउथ अफ्रीका अभी सीरीज में 2-1 से आगे है।
India vs South Africa 3rd T20I: भारत ने मंगलवार को विशाखापट्नम के डॉ वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका को 48 रनों से हरा दिया। भारत की इस साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट में यह पहली जीत है। जीत के बाद भारत ने सीरीज जीतने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। हालांकि हार के बावजूद साउथ अफ्रीका अभी सीरीज में 2-1 से आगे है। भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 179 रन का स्कोर बनाए। मेजबान टीम के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 57 और ईशान किशन ने 54 रनों की पारी खेली, जबकि हार्दिक पांडया ने नाबाद 31 रन बनाए। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 19.1 ओवर में 131 रन पर ढेर हो गई। दोनों टीमों के बीच चौथा मैच 17 जून को राजकोट में खेला जाएगा।
180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई। कप्तान ऋषभ पंत ने स्पिनरों को जल्दी गेंद सौंप दी और अक्षर पटेल ने चौथे ओवर में तेम्बा बावुमा (आठ) को आवेश खान के हाथों लपकवाकर भारत को सफलता दिलाई। विकेट से मिल रहे अतिरिक्त उछाल का फायदा उठाकर चहल ने रासी वान डेर डुसेन (एक), ड्वेन प्रिटोरियस (20) और हेनरिक क्लासेन (29) को आउट किया। हर्षल ने रीजा हेंडरिक्स (23) और डेविड मिलर (3) के बाद कैगिसो रबाडा (नौ) और तबरेज शम्सी (0) को पवेलियन भेजा। भारत के लिए हर्षल पटेल ने 25 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट जबकि युजवेंद्र चहल ने 20 रन देकर तीन लिए। उनके अलावा अक्षर पटेल और भुवनेश्वर कुमार को एक एक सफलता मिली।
इससे पहले, पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे गायकवाड़ ने 35 गेंद में 57 रन बनाये जबकि किशन ने 35 गेंद में 54 रन की पारी खेली । पांच मैचों की श्रृंखला में उनका यह दूसरा अर्धशतक है। दक्षिण अफ्रीका ने हालांकि दूसरे हाफ में शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को 200 रन तक नहीं पहुंचने दिया। भारतीय टीम ने 13वें से 17वें ओवर के बीच में दो विकेट गंवाये और 20 रन ही बन सके। हार्दिक पंड्या ने आखिरी ओवरों में 21 गेंद में 31 रन बनाकर टीम को 180 के करीब पहुंचाया।
गायकवाड़ ने आक्रामक शुरुआत करते हुए पांचवें ओवर में एनरिच नॉर्किया को लगातार पांच चौके लगाए। उन्होंने ड्वेन प्रिटोरियस को डीप बैकवर्ड स्कवेयर लेग में छक्का जड़ा। भारत ने पावरप्ले के छह ओवरों में बिना किसी नुकसान के 57 रन बनाए। किशन ने नौवें ओवर में तबरेज शम्सी को छक्का और चौका जड़कर 13 रन बनाए। गायकवाड़ ने अपना अर्धशतक 30 गेंदों में पूरा किया और केशव महाराज का स्वागत चौके से किया। महाराज ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लपककर उनकी पारी का अंत किया।
किशन ने महाराज को दो चौके और एक छक्का जड़कर 31 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया श्रेयस अय्यर ने शुरूआत अच्छी की और शम्सी तथा नॉर्किया को छक्के लगाए लेकिन शम्सी ने उन्हें नॉर्किया के हाथों पवेलियन भेजकर बड़ी पारी नहीं खेलने दी। प्रिटोरियस ने किशन को हेंडरिक्स के हाथों लपकवाया। डेविड मिलर और रासी वान डेर डुसेन ने हार्दिक पांड्या को 29 और ऋषभ पंत को छह के स्कोर पर जीवनदान दिए।। तेम्बा बावुमा ने प्रिटोरियस की गेंद पर पंत का कैच लपककर उनकी पारी का अंत किया जबकि दिनेश कार्तिक भी छह रन बनाकर रबाडा का शिकार हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।