India vs South Africa 3rd T20I weather forecast live : क्या तीसरे मैच में भी होगी बारिश? आसमान में छाए रहेंगे बादल, जानें मौसम का हाल
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच गुरुवार को होगा। पहला मैच बारिश की वजह से नहीं हो सका था, जबकि दूसरा मैच बारिश के कारण प्रभावित हुआ था। तीसरे मैच में बारिश की संभावना नहीं है।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का तीसरा मैच गुरुवार को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। बारिश से प्रभावित दूसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। तीसरे टी20 मैच के दौरान भी बादल छाए रहेंगे। हालांकि बारिश के आसार नहीं है बूंदाबांदी होने की संभावना है लेकिन इसका मैच पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। दूसरे टी20 मैच के दौरान बारिश और ओस ने भारतीय गेंदबाजों का काम मुश्किल किया। तीसरे मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे।
एक्यूवेदर के मुताबिक जोहान्सबर्ग में दिन के समय दो प्रतिशत बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 54% बादल छाए रहेंगे। रात के दौरान बारिश की संभावना लगभग 36% तक बढ़ जाएगी, जबकि 88 प्रतिशत बादल छाए रहेंगे। दिन के दौरान तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, मैच शुरू होने पर इसके 26 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद है। दूसरी पारी के दौरान तापमान 20 डिग्री तक पहुंच जाएगा।
IND vs SA : टेस्ट सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका के तीन गेंदबाज हुए चोटिल, कागिसो रबाडा भी हो सकते हैं बाहर
टी20 विश्व कप से पहले भारत को अब सिर्फ चार टी20 मैच खेलने हैं और चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने के लिए अब उनके पास ज्यादा मौके नहीं हैं। जोहानिसबर्ग में हालांकि भारत ने तीनों प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन किया है और टी20 में आंकड़े 3-1 से उसके पक्ष में हैं। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोइट्जे, मार्को यानसेन और लुंगी एंगिडि कल का मैच नहीं खेल सकेंगे क्योंकि उन्हें टेस्ट श्रृंखला की तैयारी के लिए प्रथम श्रेणी मैच खेलने हैं।
टीमें :
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रूतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उप कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।
दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जस्के, नांद्रे बर्गर, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिच क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एंडिले फेलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिजाड विलियम्स।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।