Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs South Africa 3rd ODI Probable Playing XI India and South Africa playing 11 in series decider match

Ind vs SA 3rd ODI: सीरीज डिसाइडर मैच में कैसी हो सकती है भारत और साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11, जानिए

India vs South Africa 3rd ODI Playing XI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पार्ल में जब तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा तो सभी की नजरें प्लेइंग इलेवन पर होंगी। जान लीजिए कौन-कौन अंतिम 11 में होगा। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 21 Dec 2023 09:56 AM
share Share

India vs South Africa 3rd ODI Playing XI: साउथ अफ्रीका और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज यानी गुरुवार 21 दिसंबर को पार्ल में खेला जाएगा। ये सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। पहला मैच भारत ने जीता था और दूसरा मैच मेजबान साउथ अफ्रीका ने जीता। ऐसे में यह सीरीज का निर्णायक मैच होगा। इस मुकाबले को जो टीम जीतेगी, वह सीरीज 2-1 से अपने नाम करेगी। भारत ने टी20 सीरीज 2-1 से जीती है। ऐसे में वनडे सीरीज भी भारत जीतेगा तो फैंस को खुशी होगी। इस वजह से जान लीजिए कि दोनों टीमें किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती हैं। 

पहले बात टीम इंडिया की करते हैं, जो दूसरा मैच बुरी तरह हार गई थी। हालांकि, कप्तान केएल राहुल बदलाव करने से बचेंगे, क्योंकि इस समय टीम का कॉम्बिनेशन इस स्क्वॉड के मुताबिक सही है। पहले मैच में गेंदबाजी अच्छी थी, लेकिन दूसरे मैच में उन्हीं गेंदबाजों ने रन लुटाए। यहां तक कि बल्लेबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। रुतुराज गायकवाड़ के लिए ये मैच अहम है, क्योंकि वे लगातार दो मैचों में फ्लॉप रहे हैं। टीम में बदलाव की गुंजाइश नहीं है।   

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार

अगर बात साउथ अफ्रीका की करें तो उनको दूसरे मैच से पहले दो झटके लगे थे और टीम में बदलाव हो चुके हैं। अब तीसरे मैच में कप्तान ऐडन मार्करम शायद ही कोई बदलाव करेंगे। टीम के पास गेंदबाजी के विकल्प कम हैं, लेकिन मार्करम खुद भी गेंदबाजी करने के लिए तैयार रहते हैं। ऐसे में वे छठे ऑप्शन टीम के लिए गेंदबाजी में हैं। साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी में गहराई है। ऐसे में मुकाबला दिलचस्प होने की पूरी उम्मीद है। 

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन 

रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डिजोरजी, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लिजाड विलियम्स और ब्यूरन हेंड्रिक्स

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें