Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs South Africa 3rd ODI match LIVE Streaming When where and how to watch SA vs Ind live streaming details and more

Ind vs SA 3rd ODI LIVE Streaming: सीरीज डिसाइडर मैच को आप कब, कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव, देखें डिटेल्स

Ind vs SA 3rd ODI LIVE Streaming: इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के डिसाइडर मैच को आप कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं। दोनों टीमें 3 मैचों की सीरीज के एक-एक मैच जीत चुकी हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 21 Dec 2023 11:54 AM
share Share

Ind vs SA 3rd ODI match LIVE Streaming: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पार्ल के बोलैंड पार्क स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाना है। ये सीरीज डिसाइडर भी है, क्योंकि एक-एक मुकाबला दोनों टीमों ने जीता है। ऐसे में ये मैच काफी ज्यादा रोमांचक होगा। दोनों टीमें बल्लेबाजों से भरी हुई हैं। गेंदबाजों विभाग में दोनों टीमें इस समय एक जैसी लग रही हैं। यही वजह है कि मैच दिलचस्प होगा और अगर आप भी इस मैच को लाइव देखना चाहते हैं, तो आप इस स्टोरी के जरिए जान जाएंगे कि कब, कहां और कैसे मुकाबले को लाइव देख पाएंगे। 

इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका तीसरा वनडे मैच कब और कहां खेला जाएगा?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच पार्ल के बोलैंड पार्क स्टेडियम में गुरुवार 21 दिसंबर को खेला जाएगा। 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच किस समय शुरू होगा? 

भारत और मेजबान साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच लोकल टाइम पर दोपहर 1 बजे शुरू होगा, लेकिन उस समय भारत के साढ़े 4 बजे होंगे। टॉस आधे घंटे पहले यानी दोपहर 4 बजे होगा। 

इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका तीसरा वनडे मैच का लाइव टेलिकास्ट आप कहां देख सकते हैं? 

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज के निर्णायक मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। हिंदी और अंग्रेजी में आपको कमेंट्री सुनने को मिलेगी। 

Ind vs SA 3rd वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप कहां देख सकते हैं? 

इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका 3rd ODI मैच की लाइव स्ट्रीम आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख पाएंगे। 

भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे और इस मैच से जुड़ी तमाम खबरों और अपडेट्स के लिए आप लाइव हिन्दुस्तान के क्रिकेट सेक्शन पर विजिट कर सकते हैं। इस सीरीज के बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी, जो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें