Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs South Africa 2nd test pitch curator Pandurang Salgaonkar talk about Pune pitch report

INDvsSA, 2nd Test: कैसी होगी पुणे की पिच, क्यूरेटर ने किया खुलासा

India vs South Africa, 2nd Test at Pune: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 10 अक्टूबर से खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच...

Mridula Bhardwaj लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 8 Oct 2019 09:31 PM
share Share

India vs South Africa, 2nd Test at Pune: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 10 अक्टूबर से खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच भारत ने विशाखापट्टनम में 203 रनों के बडे़ अंतर से जीता। इस मैच से पहले महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के पिच क्यूरेटर और महाराष्ट्र के पूर्व तेज गेंदबाज पांडुरंग सालगांवकर सुर्खियों में बने हुए हैं। 2017 में यह पिच क्यूरेटर उस वक्त सुर्खियों में आ गए थे, जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया टेस्ट मैच तीन दिन में खत्म हो गया था। इस मैच में स्पिनरों ने 31 विकेट झटके थे। इस पिच को आईसीसी ने 'पुअर पिच' करार दिया था। 

69 वर्षीय सालगांवकर अब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए पिच की तैयारियों से जुड़े हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में सालगांवकर ने इस पिच के बारे में बात करते हुए कहा, ''जहां तक मेरी जानकारी है, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए केवल मैं ही पिच को देख रहा हूं। मुझे यह पिच पूरी तरह उपयुक्त लग रही है। लेकिन मैं इसके बारे में मीडिया में कुछ नहीं कहना चाहता।''

INDvSA: जानिए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

INDvsSA: 80 साल साल बाद रोहित शर्मा के नाम हुआ ये अनचाहा रिकॉर्ड

उन्होंने आगे कहा, ''यहां किसी तरह की कोई समस्या नहीं है। यहां बारिश और ठंडी हवाओं की उम्मीद है। इससे तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।'' 

बता दें कि 2017 में ही एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद पांडुरंग सालगांवकर को आईसीसी ने सस्पेंड कर दिया था। एक निजी न्यूज चैनल के स्टिंग ऑपरेशन के दौरान पांडुरंग ने पिच को लेकर बदलने का बयान दिया था, जिसके बाद उनपर कार्रवाई करते हुए आईसीसी ने तत्काल प्रभाव से उन्हें सस्पेंड किया था। आईसीसी ने पांडुरंग सालगांवकर को 6 महीने के लिए सस्पेंड किया था। अब पिछले ढाई सालों में सालगांवकर के जीवन में बहुत कुछ हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें