India vs South Africa 2nd Test Match: पुणे में दूसरा टेस्ट आज से, जानें मौसम का ताजा अपडेट
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिशसन में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। हालांकि मैच के दौरान बारिश की आशंका बनी हुई है। मैच से एक दिन पहले शाम को भी पुणे में...
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिशसन में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। हालांकि मैच के दौरान बारिश की आशंका बनी हुई है। मैच से एक दिन पहले शाम को भी पुणे में काफी बारिश हुई है। शाम 6 बजे से काफी तेज बारिश शुरू हुई। इसके अलावा आने वाले पांच दिनों में भी बारिश की आशंका लगातार बनी रहेगी।
इससे पहले विशाखापट्टनम में खेले गए सीरीज के पहले दिन भी बारिश ने खलल डाली थी, हालांकि पहले दिन के बाद बारिश ने परेशान नहीं किया और मैच पूरा हो सका और रिजल्ट भी निकला। पुणे के मौसम की बात करें तो पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इसके अलावा मौसम विभाग के मुताबिक 10 से 14 अक्टूबर भी बारिश की आशंका बनी हुई है। अब ऐसे में देखना होगा कि मैच हो पाता है या नहीं। एक नजर आने वाले कुछ दिनों के मौसम प्रिडिक्शन पर-
गौरतलब है कि भारत ने पहला टेस्ट मैच 203 रनों से जीता था। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने इस मैच में पहली बार टेस्ट में पारी का आगाज किया और दोनों ही पारियों में शतक जड़े थे। वहीं मयंक अग्रवाल ने डबल सेंचुरी ठोकी थी। विशाखापट्टनम टेस्ट में भारत ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया। भारत की ओर से पहली पारी में आर अश्विन ने सात विकेट झटके, तो दूसरी पारी में मोहम्मद शमी ने पांच विकेट लिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।