Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs South Africa 2nd T20 Weather forecast live Rain likely to play spoilsport in ind vs sa second match Gqeberha latest weather update

India vs South Africa 2nd T20I Weather Forecast : दूसरे मैच में बारिश ने दी दस्तक, साउथ अफ्रीका को बनाने होंगे 152 रन

भारतीय पारी के आखिरी ओवर में बारिश ने खलल डाला और टीम की पारी यही खत्म हो गई। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए डकवर्थ लुईस पद्धति से 15 ओवर में 152 रन का लक्ष्य मिला।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 12 Dec 2023 10:37 PM
share Share
Follow Us on

IND vs SA Weather update, St Georges Park Gqeberha: इंडिया वर्सेस दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच के दौरान बारिश ने दस्तक दी। भारतीय पारी के आखिरी ओवर में बारिश ने खलल डाला और टीम की पारी यही खत्म हो गई। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए डकवर्थ लुईस पद्धति से 15 ओवर में 152 रन का लक्ष्य मिला। श्रृंखला का पहला मैच भी बारिश की भेंट चढ़ा था।

युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह और कप्तान सूर्यकुमार यादव की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 48 गेंद में 70 रन की साझेदारी के दम पर से भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला के बारिश से प्रभावित दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 19.3 ओवर में सात विकेट पर 180 रन बनाए। 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया पहला टी20 मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था। दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जा रहा है लेकिन फैंस के लिए इस मैदान से भी अच्छी खबर सामने नहीं आ रही है। बारिश के कारण भारतीय पारी खत्म नहीं हो पाई है।  

एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक गकेबरहा में दिन के समय 84 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है। हालांकि रात के समय बारिश की संभावना कम है। लेकिन बारिश के कारण दूसरा मैच प्रभावित होने के पूरे आसार हैं। बारिश के कारण मैच रद्द होने से चयनकर्ताओं को सिरदर्द होने वाला है। क्योंकि वेस्टइंडीज और अमेरिका में अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप से पहले अब भारतीय टीम को सिर्फ पांच और टी20 मुकाबले खेलने को मिलेंगे और इस दौरान उन्हें टीम तैयार करना है। 

IND vs SA 2nd T20I: इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका दूसरे टी20 में कैसा रहेगा पिच का मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जानें

इनमें से दो टी20 मौजूदा सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाएंगे जबकि तीन मैच अफगानिस्तान के खिलाफ जनवरी में स्वदेश में होंगे। चयनकर्ताओं ने श्रृंखला के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की और इसकी बहुत कम संभावना है कि इन सभी को शेष दो मैचों में मौका मिलेगा।

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (वीसी), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें