Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs South Africa 1st T20I Live Score on 10th dec IND vs SA T20 Match Updates at Kingsmead Durban Live Hindi Commentary

IND vs SA 1st T20I Highlights: भारत-साउथ अफ्रीका पहले टी20 में बारिश बनी विलेन, डरबन में एक भी गेंद नहीं फेंकी गई

India vs South Africa 1st T20I Highlights: इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका पहला टी20 मैच में बारिश विलेन बन गई। बारिश की वजह से टॉस तक नहीं हो पाया। दूसरा मैच अब 12 दिसंबर को खेला जाएगा।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 10 Dec 2023 09:27 PM
share Share
Follow Us on

India vs South Africa 1st T20I Highlights: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। बारिश के चलते रविवार को डरबन के मैदान पर एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होना था लेकिन बारिश ने टॉस तक नहीं होने दिया। तीन टी20 मैचों की सीरीज में भारत की कमान सूर्यकुमार यादव जबकि साउथ अफ्रीका की एडेन मार्कराम के हाथों में हैं। सीरीज का का दूसरा मैच अब मंगलवार (12 दिसंबर) को खेला आयोजित होगा।

India vs South Africa 1st T20I Updates

9:25 PM पहला टी20 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है।

9:15 PM IND vs SA Live - मैच में बारिश विलेन बनते हुए नजर आ रही है। हालांकि, फैंस को कुछ ओवर के मैच होने की अब भी उम्मीद है।

8:45 PM IND vs SA Live - डरबन में अब भी बारिश जारी है और ओवर कटने शुरू हो गए हैं।

8:15 PM IND vs SA Live - बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है।

7:55 PM IND vs SA Live - स्थानीय समयानुसार अगर 4.40 तक मैच नहीं शुरू हुआ तो ऐसे में ओवर की कटौती होगी।

7:25 PM IND vs SA Live - टॉस होने के अभी कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं।

7:00 PM IND vs SA Live - बारिश के कारण टॉस में देरी हो रही है।

6:45 PM IND vs SA Live - फिलहाल पिच पर कवर्स हैं। मैच में बारिश खलल डाल सकती है।

6:35 PM IND vs SA Live - वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की हार के बाद ओपनर शुभमन गिल और स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा पहली सीरीज खेलने उतरेंगे। ऐसे में प्लेइंग इलेवन में फेरबदल देखने को मिल सकता है। जेडेजा इस सीरीज में उपकप्तान हैं और उनके सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आने की उम्मीद है। 

6:30 PM IND vs SA Live - आज पहले टी20 में सभी की इस बात निगाह रहेगी कि भारत के लिए कौन पारी की शुरुआत करेगा। टीम में चार ओपनर्स हैं। सूर्यकुमार ने मैच से पहले कहा कि संयोजन हमारे दिमाग में है। हम जानते हैं कि पहले मैच में कौन पारी का आगाज करेगा।

6:05 PM IND vs SA Live - तेज गेंदबाज दीपर चाहर के पिता बीमार हैं। चाहर अब तक भारतीय टीम से नहीं जुड़े हैं। वह पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं और उनका सीरीज में खेलना संदिग्ध है।

5:35 PM IND vs SA Live -सूर्यकुमार मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि टीम इंडिया के पास सात गेंदबाजों का विकल्प है। हालांकि, मौका मिलने पर उनका इस्तेमाल किया जाएगा। धाकड़ रिंकू सिंह और जितेश शर्मा से कहा गया है कि वह टीम की जरुरत को ध्यान में रखकर अपना प्रदर्शन जारी रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि साउथ अफ्रीका की उछाल भरी पिचों पर बल्लेबाज खेल का लुफ्त उठाएंगे। 

5:05 PM IND vs SA Live - भारत का टी20 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पलड़ा भारी है। दोनों ने इस फॉर्मेट में आपस में कुल 24 मैच खेले हैं। भारत ने 13 और साउथ अफ्रीका ने 10 मैच अपने नाम किए हैं। एक मुकाबला बेनतीजा रहा।

4:35 PM IND vs SA Live - कप्तान सूर्यकुमार ने भारतीय खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया सीरीज की तरह साउथ अफ्रीका में भी बेखौफ क्रिकेट खेलने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निर्भीक क्रिकेट खेला और हमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐसा ही खेलने की जरूरत है। मैंने खिलाड़ियों से कहा कि वे वैसा ही क्रिकेट खेले जैसा वे फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलते हैं।

4:05 PM IND vs SA Live - भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, ईशान किशन/जितेश शर्मा, रविंद्र जड़ेजा, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

साउथ अफ्रीका स्क्वॉड: एडेन मार्कराम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्जके, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, मार्को जेनसन, डोनोवन फरेरा, लिजाद विलियम्स, गेराल्ड कोएट्जी, नंद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी, ओटनील बार्टमैन।

भारतीय स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, रविंद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, दीपक चाहर, वॉशिंगटन सुंदर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें