Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs South Africa 1st ODI Match Probable Playing XI New Look Team India will play in Pink ODI

Ind vs SA 1st ODI Playing XIs: भारतीय टीम में होंगे कई बदलाव, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

Ind vs SA 1st ODI Playing XIs: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच आज खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमें किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर सकती हैं, ये जान लीजिए। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 17 Dec 2023 08:11 AM
share Share

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी रविवार 17 दिसंबर को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। इस मैच में भारत के कुछ खिलाड़ी सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं हैं, जबकि फॉर्म में चल रहे कुछ खिलाड़ियों को कॉम्बिनेशन की वजह से बाहर बैठना पड़ेगा। पिंक वनडे मैच में भारत और साउथ अफ्रीका की टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती है, ये जान लीजिए। 

पहले भारतीय टीम की बात करें तो रुतुराज गायकवाड़ को फीवर है। ऐसे में वे इस मैच के लिए शायद उपलब्ध नहीं होंगे। इस स्थिति में रजत पाटीदार और साई सुदर्शन को ओपनिंग करनी होगी। रिंकू सिंह को अपनी बारी का इंतजार करना होगा। वे दूसरे मैच में खेलेंगे, क्योंकि श्रेयस अय्यर टेस्ट सीरीज की तैयारी करेंगे। संजू सैमसन को मौका मिलने की पूरी उम्मीद है। वे नंबर पांच या 6 पर खेलने वाले हैं। युजवेंद्र चहल को भी बाहर बैठना पड़ सकता है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रजत पाटीदार, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और अवेश खान

साउथ अफ्रीका की बात करें तो टीम पिंक जर्सी में कुछ बदलावों के साथ उतरेगी। कुछ बड़े खिलाड़ी चोटिल हैं। ऐसे में कुछ नए चेहरों को मौका दिया गया है। नंद्रे बर्गर डेब्यू कर सकते हैं, जबकि दो मैच खेल चुके टोनी डिजोरजी को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। हालांकि, यहां टीम की ताकत बल्लेबाजी होगी, क्योंकि इसमें काफी गहराई है। गेंदबाजी कि लिहाज से मेजबान टीम थोड़ी कमजोर नजर आ रही है।  

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन 

रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डिजोरजी, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर और लिजाड विलियम्स

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें