INDW vs PAKW: इस बार पाकिस्तान को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगा भारत, पिछली बार हो गई थी फजीहत
हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी इस बार पाकिस्तान को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी। पिछली बार जब टी20 फॉर्मेट में इन दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी तो भारत को हार का सामना करना पड़ा था।
भारत और पाकिस्तान के बीच विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 का महामुकाबला आज खेला जाना है। हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी इस बार पाकिस्तान को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी। पिछली बार जब टी20 फॉर्मेट में इन दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी तो भारत को हार का सामना करना पड़ा था। जी हां, पिछले साल विमेंस एशिया कप में पाकिस्तान ने भरत को धूल चटाई थी, यह पाकिस्तान की भारत के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में मात्र तीसरी जीत थी। भारत और पाकिस्तान के हेड टू हेट मुकाबलों की बात करें तो टी20 फॉर्मेट में 13 बार इन दोनों टीमों का आमना सामना हो चुका है जिसमें 10 बार भारत ने मैच जीतकर अपना दबदबा बनाया हुआ है, मगर पिछली बार की हार भारतीय महिला टीम के खिलाड़ियों के जहन में अभी भी ताजा होगी। इस वजह से आज भारत उस हिसाब का बदला चुकता करने के इरादे से भी मैदान पर उतरा था।
नागपुर टेस्ट हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड में हुआ बदलाव, इस स्पिनर की हुई एंट्री
क्या हुआ था विमेंस एशिया कप 2022 में-
विमेंस एशिया कप 2022 में भारतीय महिला टीम का परफॉर्मेंस लाजवाब रहा था, ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया को टूर्नामेंट की एकमात्र हार का सामना पाकिस्तान के खिलाफ ही करना पड़ा था। पहले तीन मैचों में श्रीलंका, यूएई और मलेशिया को हराकर भारत सेमीफाइनल की दौड़ में सबसे आगे था। भारत को चौथा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलना था और यहां हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी पाकिस्तान को हलके में लेने की भूल कर बैठी थी।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निदा दर के अर्धशतक के दम पर भारत के सामने 138 रनों का लक्ष्य रखा था, इस स्कोर के सामने टीम इंडिया 124 रनों पर ही ढेर हो गई थी। हरमनप्रीत कौर ने इस रनचेज के दौरान बैटिंग ऑर्डर में भी खूब बदलाव किए थे जिसका खामियाजा भारत को हार के साथ चुकाना पड़ा था। आज हरमनप्रीत कौर ऐसी गलती नहीं दोहराना चाहेगी।
भारत बनाम पाकिस्तान महिलाएं हेड टू हेड
पुरुष क्रिकेट टीम की तरह महिला क्रिकेट में भी भारत का पलड़ा वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर भारी रहा है। महिला वर्ल्ड कप में भारत ने 13 में से 10 बार पड़ोसी देश को धूल चटाई है, वहीं टी20 वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान से 6 में से चार बार जीता है। ऐसे में आज भी उम्मीदें टीम इंडिया से कुछ ऐसे ही प्रदर्शन से होगी।
भारत बनाम पाकिस्तान स्क्वॉड्स इस प्रकार है-
भारत: हरमनप्रीत कौर (c), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर।
पाकिस्तान: बिस्माह मारूफ (c), ऐमेन अनवर, सदफ शमास, फातिमा सना, जावेरिया खान, आलिया रियाज, आयशा नसीम, मुनीबा अली, नाशरा संधू, निदा डार, ओमिमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज, तूबा हसन
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।