Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs Pakistan Wasim Jaffer predicted playing xi and share meme on ind vs pak fans

IND vs PAK मैच को लेकर वसीम जाफर का यह MEME हुआ वायरल, वीडियो देखकर नहीं रुकेगी हंसी

India vs Pakistan जब मैच होना होता है, तो उससे पहले सोशल मीडिया पर दोनों टीमों के फैन्स के बीच भी रोमांचक जंग देखने को मिलती है। इसको लेकर ही वसीम जाफर ने एक मजेदार मीम शेयर किया है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 28 Aug 2022 01:30 PM
share Share

मैच जब India vs Pakistan होता है, तो सोशल मीडिया पर दोनों टीमों के फैन्स के बीच भी जंग शुरू हो जाती है और इसको लेकर ही वसीम जाफर ने एक मजेदार मीम शेयर कियाा है। इस वीडियो में दो बच्चे आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं। यह मीम सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है। इस मीम को शेयर करते हुए वसीम जाफर ने ट्विटर पर लिखा कि सोशल मीडिया पर आज भारत-पाकिस्तान फैन्स का यही हाल है।

भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज एशिया कप 2022 का मैच खेला जाना है। इसी मैदान पर दोनों टीमें पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भिड़ी थीं और तब पाकिस्तान ने 10 विकेट से दमदार जीत दर्ज की थी। भारत की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एशिया कप का हिस्सा नहीं हैं और पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी नहीं खेलते नजर आएंगे, दोनों खिलाड़ी चोटों के चलते एशिया कप से बाहर हैं।

ये भी पढ़ें:क्या फ्यूचर में होगी IND vs PAK सीरीज, कप्तान रोहित शर्मा ने ऐसे 'झाड़ा पल्ला'

इसे भी पढ़ेंः पाकिस्तान के खिलाफ भारत का मैच, रोहित बोले- ये चैलेंजिंग होने वाला है

जाफर ने इससे पहले 27 अगस्त को भारत का संभावित प्लेइंग इलेवन भी चुना था, जिसमें उन्होंने ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक में से किसी एक को चुनने का विकल्प रखा। पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए वसीम जाफर का प्लेइंग XI-

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक/ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।

ये भी पढ़ें:भारतीय खिलाड़ियों ने की पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले की बात, रोहित शर्मा बोले- ये चैलेंजिंग होने वाला है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें