Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs Pakistan Reserve Day Sometimes fan and sometimes halogen light unique ways to dry the pitch go viral

India vs Pakistan Reserve Day: कभी पंखा तो कभी हैलोजन लाइट, पिच सुखाने के अनोखे तरीके वायरल

इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच में बारिश ने अभी तक काफी कहर मचाया है। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में ग्राउंडस्टाफ ने जितनी मेहनत पिछले 24 घंटों में की है, उन्हें इस मैच का असली हीरो माना जाना चाहिए।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 11 Sep 2023 05:06 PM
share Share

एशिया कप 2023 में इंडिया वर्सेस पाकिस्तान के बीच हो रहे सुपर-4 मैच का अगर रिजल्ट आ जाता है, तो मैच का सबसे बड़ा हीरो कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम का ग्राउंड स्टाफ होगा। 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाना था। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया था। 24.1 ओवर ही हो पाए थे कि बारिश ने मैच में बाधा डाल दी। इसके बाद बारिश रुकी तो लेकिन गीली आउटफील्ड के चलते मैच शुरू ही नहीं हो पाया। इस मैच के लिए 11 सितंबर रिजर्व डे के लिए रखा गया था। रिजर्व डे पर मैच शुरू हो चुका है। बारिश का प्रिडिक्शन आज भी है और बारिश के चलते मैच निर्धारित समय बाद ही शुरू हो पाया। पिच सुखाने के लिए ग्राउंड स्टाफ ने जिस तरह की चीजों का इस्तेमाल किया, उसकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। 10 सितंबर को ग्राउंड स्टाफ ने पंखे लगाकर पिच सुखाने की कोशिश की थी। 

इसकी फोटो आर अश्विन ने शेयर भी की थी। अश्विन ने ग्राउंड स्टाफ की तारीफ भी की थी। बारिश ने इस मैच में इतना खलल डाला है कि इसके बीच मैच हो पा रहा है, इसका क्रेडिट भी ग्राउंड स्टाफ को जाता है। 11 सितंबर को मैच शुरू होने से पहले बारिश ने फिर से मजा किरकिरा किया और फिर से ग्राउंड स्टाफ का सिरदर्द बढ़ गया।

 

इस बार ग्राउंड स्टाफ ने पंखे के अलावा हैलोजन लाइट से पिच को ड्राय करने की कोशिश की। बारिश के चलते आज भी मैच देरी से शुरू हुआ है, लेकिन अभी तक एक भी ओवर कम नहीं हुए हैं। अगर बारिश ने बीच में खलल नहीं डाला, तो ऐसे में 50-50 ओवर का पूरा मैच देखने को मिल सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें