INDvsPAK: फखर ने जड़ा करियर का पहला शतक, इस मामले में की धवन की बराबरी
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत ने टॉसकर जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पाकिस्तानी के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दी। टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी कर रही पाकिस्तानी टीम ने 25 ओवरों...
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत ने टॉसकर जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पाकिस्तानी के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दी। टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी कर रही पाकिस्तानी टीम ने 25 ओवरों की समाप्ति के बाद एक विकेट पर 134 रन बनाए।
फखर जमान और अजहर अली (59) ने पहले विकेट के लिए 128 रनों की साझेदारी की। दोनों ने आईसीसी आयोजनों में भारत के खिलाफ पहले विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी को अंजाम दिया है।
फखर जमान ने करियर का पहला शतक जड़ा। उन्होंने 106 गेंदो में कुल 114 रन बनाए जिसमें 12 चौके और 3 छक्के जड़े। फखर करियर का चौथा वनडे खेल रहे हैं जबकि भारत के खिलाफ पहला।
That's how you celebrate your maiden ODI 💯#PAKvIND #CT17 pic.twitter.com/zlJX3KnNgV
— ICC (@ICC) June 18, 2017
आपको बता दें कि फखर से पहले टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन ने भी इस चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार तीन मैचों में 50 रन या इससे अधिक के स्कोर किए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में शिखर ने 46 रन, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 78, श्रीलंका के खिलाफ 125 और पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच में 68 रन की पारी खेली थी। हालांकि धवन ने श्रीलंका के खिलाफ जिस मैच में शतक लगाया था, उसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।