Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़india vs pakistan live score cricket world cup 2023 match on 14th Oct 2023 ind vs pak 12th match at narendra modi stadium in ahmedabad latest updates in hindi

India vs Pakistan World cup 2023 Highlights : वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को फिर नहीं मिला 'मौका', टीम इंडिया ने एकदम धो डाला

India vs Pakistan World Cup 2023 Highlights : भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को आठ विकेट से शिकस्त दी। भारत ने 30.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 192 रनों के लक्ष्य को हासिल किया।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 14 Oct 2023 08:18 PM
share Share

India vs Pakistan World Cup 2023 Highlights : भारत ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 12वें मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। जारी टूर्नामेंट में भारतीय टीम की ये लगातार तीसरी जीत हैं और इस धमाकेदार जीत के साथ भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है। पाकिस्तान की टीम शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.5 ओवर में सिर्फ 191 रन ही बना सकी। इसके जवाब में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 117 गेंद शेष रहते 7 विकेट से ये मैच अपने नाम किया। वनडे विश्व कप में भारत ने आठवीं बार पाकिस्तान को धूल चटाई है। 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दो मैच मिस करने वाले शुभमन गिल अपने पहले विश्व कप मैच में सिर्फ 16 रन ही बना सके। इसके बाद विराट कोहली 16 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे। लेकिन दूसरी तरफ से रोहित ने धुआंधार पारी जारी रही। रोहित 63 गेंद में 86 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद श्रेयस अय्यर (53) और केएल राहुल (19) ने टीम को जीत दिलाई। 

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की। इमाम उल हक और अब्दुल्लाह शफीक के बीच पहले विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी हुई। मोहम्मद सिराज ने 8वें ओवर में शफीक को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। अब्दुल्लाह 24 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान का दूसरा विकेट 13वें ओवर में गिरा। हार्दिक पांड्या ने इमाम उल हक को कैच आउट करवाया। इमाम 38 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हुए। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान क्रीज पर हैं। मोहम्मद सिराज ने कप्तान बाबर आजम को क्लीन बोल्ड किया है। बाबर ने 58 गेंद में 50 रन बनाए। बाबर के आउट होने के बाद टीम का स्कोर तीन विकेट पर 155 रन था लेकिन इसके बाद पाकिस्तान ने 36 रन के अंदर 8 विकेट गंवाए। सऊद शकील सिर्फ 6 रन ही बना सके। कुलदीप यादव ने उन्हें आउट किया। इसके बाद इफ्तिखार अहमद भी पवेलियन लौट गए। उन्होंने 4 रन बनाए। बुमराह ने अपने अगले ओवर में शादाब खान (2) को क्लीन बोल्ड किया। हार्दिक पांड्या ने पारी के 40वें ओवर में मोहम्मद नवाज को कैच आउट करवाया। नवाज  4 रन ही बना सके। हसन अली को जडेजा ने आउट किया। जडेजा ने हारिस राउफ को आउट करके पाकिस्तान की पारी का अंत किया। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए। पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम ने सर्वाधिक 50 रन बनाए। 

PAKISTAN Live Score 191/10 (42.5 ओवर)*

INDIA Live Score 192/3 (30.3 ओवर)*

8:04 PM India vs Pakistan Live Score: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारत पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है।

7:52 PM India vs Pakistan Live Score: भारत ने 28 ओवर में 3 विकेट खोकर 171 रन बना लिए हैं। टीम को जीत के लिए 20 रन चाहिए। श्रेयस अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं।

7:36 PM India vs Pakistan Live Score: कप्तान रोहित शर्मा शतक के करीब पहुंचकर चूक गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 63 गेंद में 86 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके और इतने ही छक्के लगाए।

7:23 PM India vs Pakistan Live Score: स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पहले मैच में सस्ते में आउट हो गए थे दूसरे मैच में उन्हें काफी कम गेंदें खेलने को मिली थी लेकिन तीसरे मैच में वह शानदार लय में नजर आ रहे हैं, जोकि भारत के लिए अच्छी खबर है। 

07:12 PM India vs Pakistan Live : भारत ने 18 ओवर में 2 विकेट खोकर 126 रन बना लिए हैं। रोहित 67 और श्रेयस 25 रन बनाकर खेल रहे हैं।

7:02 PM India vs Pakistan Live Score: रोहित शर्मा अर्धशतकीय पारी के दौरान पांच छक्के लगा चुके हैं और एक बार फिर शतक की तरफ बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि पिछले मैच में उन्होंने शतक जड़ा था।

06:52 PM India vs Pakistan Live : भारत ने 12 ओवर में दो विकेट खोकर 88 रन बना लिए हैं। टीम को जीत के लिए यहां से 104 रन चाहिए।

6:40 PM India vs Pakistan Live Score: वर्ल्ड कप 2023 में लगातार दो अर्धशतक लगाने वाले विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 16 रन ही बना सके। हसन अली ने उन्हें कैच आउट करवाया।

06:34 PM India vs Pakistan Live : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा छक्कों में बात कर रहे हैं। पिछली कुछ गेंदों पर वह चार छक्के लगा चुके हैं। पारी के 9वें ओवर में रोहित और विराट के बीच गलत तालमेल के कारण रन आउट का मौका बना था लेकिन पाक फील्डर का थ्रो स्टंप पर नहीं लगा। 

6:22 PM India vs Pakistan Live Score: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी अपने चौथे ओवर में काफी महंगे साबित हुए हैं। उन्होंने इस ओवर में 15 रन दिए हैं।

06:16 PM India vs Pakistan Live : भारत ने शुरुआती 5 ओवर में 1 विकेट खोकर 38 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली इस समय क्रीज पर हैं।

6:08 PM India vs Pakistan Live Score: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 11 गेंद में 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके लगाए। शाहीन अफरीदी ने उन्हें आउट किया।

05:58 PM India vs Pakistan Live : शाहीन अफरीदी  के पहले ओवर में भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने चौका लगाया है। 

05:54 PM India vs Pakistan Live : भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत के लिए क्रीज पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी पहला ओवर डालेंगे। 

05:28 PM India vs Pakistan Live : भारत के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के 12वें मैच में 42.5 ओवर में सिर्फ 191 रन ही बना सकी है। 

05:16 PM India vs Pakistan Live : पाकिस्तान ने 42 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए हैं। पिछले पांच ओवर में टीम ने दो विकेट खोकर 16 रन बनाए हैं।

05:07 PM India vs Pakistan Live : मोहम्मद नवाज 14 गेंद में 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। पाकिस्तान का आठवां विकेट गिरा है। हार्दिक पांड्या ने नवाज को आउट करके मैच में दूसरा विकेट लिया। 

04:50 PM India vs Pakistan Live : भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने स्टार ऑलराउंडर शादाब खान को भी क्लीन बोल्ड किया है। शादाब खान 5 गेंद में दो रन ही बना सके। 

04:44 PM India vs Pakistan Live : पाकिस्तान की टीम ने 11 गेंद के अंदर तीन विकेट गंवा दिए हैं। शकील, इफ्तिखार और रिजवान इस दौरान आउट हुए। बुमराह ने अपने 5वें ओवर में धीमी गति से डाली गेंद से रिजवान को छकाया और क्लीन बोल्ड किया। रिजवान ने 69 गेंद में 49 रन बनाए। वह एक अर्धशतक से चूक गए।

4:35 PM India vs Pakistan Live Score: कुलदीप यादव ने अपने आठवें ओवर में पाकिस्तान को डबल झटके दिए हैं। उन्होंने पहले शकील को एलबीडब्ल्यू किया और इफ्तिखार अहमद 4 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए। इफ्तिखार अहमद आउट होने के बाद बेहद हैरान रह गए।

4:30 PM India vs Pakistan Live Score: पाकिस्तान को 33वें ओवर में चौथा झटका लगा है। कुलदीप यादव को आखिरकार विकेट मिल गया है। लेकिन इस बार उन्हें रिव्यू का सहारा लेना पड़ा।सऊद शकील 10 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हुए।

04:23 PM India vs Pakistan Live : कप्तान बाबर आजम अर्धशतक लगाकर पवेलियन लौट गए हैं। मोहम्मद सिराज  ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। बाबर ने 58 गेंद में 50 रन बनाए।

04:08 PM India vs Pakistan Live : पाकिस्तान ने 29 ओवर में 2 विकेट खोकर 154 रन बना लिए हैं। जडेजा और कुलदीप ने रन गति को कम कर दिया था लेकिन तेज गेंदबाजों के आते ही पाकिस्तानी बल्लेबाज तेजी से रन बटोर रहे हैं।

04:02 PM India vs Pakistan Live : बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बीच 50 से ज्यादा रन की साझेदारी हो गई है। दोनों खिलाड़ी ज्यादा रिस्क नहीं ले रहे हैं और खराब गेंद का इंतजार कर  रहे हैं। 

03:54 PM India vs Pakistan Live : कुलदीप यादव के ओवर में कप्तान बाबर आजम आउट होने से बाल-बाल बचे हैं। वह अंपायर्स कॉल की वजह से आउट होने से बच गए हैं। 25वें ओवर की तीसरी गेंद बाबर आजम के पैड पर लगी लेकिन अंपायर ने नॉट आउट दे दिया। रिव्यू में दिखा कि गेंद स्टंप पर लग रही थी।

03:42 PM India vs Pakistan Live : कुलदीप यादव ने अपने पहले ओवर में 8 रन दिए थे, इसके बाद रोहित ने उनको रोक दिया था लेकिन एक बार कुलदीप को गेंद थमाई गई है। दूसरे ओवर में उन्होंने 2 रन दिए।

03:38 PM India vs Pakistan Live : पाकिस्तान ने 19वें ओवर में 100 रन पूरे कर लिए हैं। पिछले 5 ओवर में बिना विकेट खोए 28 रन बनाए हैं।

03:30 PM India vs Pakistan Live : बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान एक बड़ी साझेदारी करना चाहेंगे। क्योंकि इसके बाद पाकिस्तान के पास ज्यादा बड़े बल्लेबाज नहीं हैं और ये जोड़ी पाकिस्तान को मजबूत स्थिति में पहुंचा सकती है।

3:24 PM India vs Pakistan Live Score: पाकिस्तान ने 16 ओवर में 2 विकेट खोकर 84 रन बना लिए हैं। बाबर 17 और रिजवान 8 रन बनाकर खेल रहे हैं। जडेजा के पहले ओवर में आउट होने से बचने के बाद से रिजवान काफी संभल कर खेल रहे हैं।

3:14 PM India vs Pakistan Live Score: रविंद्र जडेजा ने अपने पहले ही ओवर में मोहम्मद रिजवान को लगभग आउट कर दिया था। अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया था। लेकिन रिव्यू में दिखा कि गेंद स्टंप मिस कर रही थी।

03:06 PM India vs Pakistan Live : पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं। हार्दिक पांड्या ने इमाम उल हक को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट करवाया। इमाम 38 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हुए।

02:56 PM India vs Pakistan Live : भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी अपने पसंदीदा ग्राउंड पर उम्मीद के मुताबिक अभी तक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। दो ओवर में वह 18 रन लुटा चुके हैं। 12वें ओवर में कप्तान रोहित ने कुलदीप को गेंद थमाई है।

02:48 PM India vs Pakistan Live Score: पाकिस्तान ने पहले पावरप्ले में एक विकेट खोकर 49 रन बनाए हैं। अब्दुल्ला शफीक 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं। सिराज ने उन्हें आउट किया। बाबर आजम 5 और इमाम 23 रन बनाकर खेल रहे हैं। बुमराह ने 4 ओवर में 14 रन दिए।

02:40 PM India vs Pakistan Live : मोहम्मद सिराज ने भारत को पहली सफलता दिलाई है। उन्होंने अब्दुल्लाह शफीक को एलबीडब्ल्यू आउट किया। शफीक 24 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुए। सिराज महंगे साबित हुए हैं लेकिन उन्होंने अब्दुल्ला शफीक और इमाम-उल-हक के बीच पनप रही साझेदारी को तोड़कर मैच की शुरुआत में भारत की मैच में वापसी कराई है।

02:37 PM India vs Pakistan Live : 7 ओवर के खत्म होने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। भारत को उम्मीद के मुताबिक शुरुआत नहीं मिली है। वहीं पाकिस्तान ने अच्छी बल्लेबाजी की है।

02:26 PM India vs Pakistan Live Score: अब्दुल्लाह शफीक ने अपने पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाया था और इस मैच में भी अच्छे नजर आ रहे हैं। सिराज ने अपने तीसरे ओवर में 5 रन दिए।

02:22 PM IND VS PAK LIVE : जसप्रीत बुमराह ने पांचवां ओवर मेडन डाला है। हालांकि सिराज दूसरी तरफ से महंगे साबित हो रहे हैं अगर वह थोड़ी अच्छी गेंदबाजी करने में कामयाब होते हैं तो भारत को विकेट मिलना तय है।

02:17 PM India vs Pakistan Live Score: मोहम्मद सिराज की फॉर्म भारत के लिए चिंता का विषय है। लगातार दूसरे मैच में वह महंगे साबित हो रहे हैं। पहले दो ओवर में वह 18 रन लुटा चुके हैं, जबकि बुमराह ने सिर्फ पांच रन दिए हैं।

02:12 PM IND VS PAK : पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक और इमाम-उल-हक ने शुरुआती दो ओवर में चार चौके लगाए हैं। मोहम्मद सिराज एक बार फिर लय में नजर नहीं आ रहे हैं, पहले ओवर में तीन चौके दिए हैं।

02:05 PM India vs Pakistan Live Score: पाकिस्तान की पारी शुरू हो गई है। अब्दुल्लाह शफीक और इमाम-उल-हक बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं। जसप्रीत बुमराह ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभाली। बुमराह ने पहले ओवर में 4 रन दिए। शफीक ने आखिरी गेंद पर चौका जमाया।

01:55 PM India vs Pakistan Live Score: दोनों देश का राष्ट्रगान हो चुका है। कुछ ही मिनट में खेल शुरू होने वाला है।

01:50 PM India vs Pakistan Live Score: टॉस गंवाने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर ने कहा, ''हम भी पहले बॉलिंग करना चाहते थे। हमने दो अच्छी जीत हासिल की हैं। हमारा कॉन्फिडेंस और मोमेंटम हाई है। स्टेडियम खचाखच भरा है, हम इसका आनंद उठाएंगे। हम अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।

01:43 PM India vs Pakistan Live Score: टॉस जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। यहां शानदार माहौल है। निश्चित रूप से हममें से बहुत से लोग वास्तव में कुछ असाधारण अनुभव करने जा रहे हैं। यह अच्छा पिच है, जिसमें ज्यादा बदलाव नहीं होने वाला। ओस एक फैक्टर हो सकती है और इसे ध्यान में रखते हुए ही हम पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं। हम सर्वश्रेष्ठ के लिए प्रयास करते रहना चाहते हैं। हम हर गेम में अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं।

01:37 PM India vs Pakistan Live Score: भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज।

01:33 PM India vs Pakistan Live Score: पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवनअब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस राउफ।

01:30 PM India vs Pakistan Live Score: भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

01:15 PM India vs Pakistan Live Score: मैच का टॉस होने में अब कुछ ही मिनट बाकी रह गए हैं। भारतीय टीम ने हडल किया, जिसमें खिलाड़ी पुरजोश नजर आए।

01:05 PM India vs Pakistan Live Score: शंकर महादेवन के बाद सिंगर सुनिधि चौहान परफॉर्म करने के लिए स्टेज पर आईं। उनके बाद अरिजीत सिंह ने परफॉर्म किया।

12:55 PM India vs Pakistan Live Score: सेरेमनी शुरू हो चुकी है। शंकर महादेवन अपनी आवाज का जादू बिखेर रहे हैं।

12:50 PM India vs Pakistan Live Score: मैच से पहले फैंस को झटका लगा है। टीवी पर सेरेमनी टेलिकास्ट नहीं होगी। सेरेमनी में शंकर महादेवन के अलावा सिंगर अरिजीत सिंह और सुखविंदर सिंह परफॉर्म करेंगे।

12:35 PM India vs Pakistan Live Score: सेरेमनी शुरू होने में कुछ मिनट की देरी हो रही है। जल्द सितारे धमाल मचाते हुए नजर आएंगे।

12:15 PM India vs Pakistan Live Score: सेरेमनी शुरू होने में कुछ ही वक्त बाकी रह गया है। 12 बजकर 30 मिनट पर सेरेमनी का आगाज होगा।

11:45 AM India vs Pakistan Live Score: पाकिस्तान के खिलाफ मैच का अलग तरह का दबाव होता है लेकिन रोहित का मानना है कि यह मैच भी अन्य मैच की तरह ही है। उन्होंने कहा,''मैं पहले भी कई बार कह चुका हूं कि कल का मैच हमारे लिए एक विरोधी टीम के खिलाफ मैच है। हम इस मैच को भी उसी तरह से ले रहे हैं जैसे हमने पहले दो मैच लिए थे और जैसे आगामी मैचों के बारे में सोचेंगे। इसको लेकर ज्यादा या कम सोचने की कोई जरूरत नहीं है।'

11:15 AM India vs Pakistan Live Score: क्या भारत आज तीन सिपर के साथ उतरेगा। रोहित ने से जब मैच से पहले यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, '''ईमानदारी से कहूं तो मैं नहीं जानता। अगर बदलाव की जरूरत पड़ी तो हम करेंगे। हम इसके लिए तैयार रहेंगे। खिलाड़ियों को इस तरह के बदलाव के बारे में पहले ही बता दिया गया है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि खिलाड़ियों के साथ इसको लेकर कोई मसला है।'' भारतीय कप्तान ने कहा''लेकिन अगर तीन स्पिनरों के साथ खेलने की जरूरत पड़ी तो हम तीन स्पिनर को खिलाएंगे।''

10:45 AM India vs Pakistan Live Score: भारत और पाकिस्तान मैच में छिटपुट बारिश का अनुमान है। हालांकि, मैच में ज्यादातर समय मौसम के साफ रहने की संभावना है।

10:15 AM India vs Pakistan Live Score: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले 12:30 से सेरेमनी शुरू होगी। शंकर महादेवन के अलावा सिंगर अरिजीत सिंह और सुखविंदर सिंह परफॉर्म करेंगे।

9:45 AM India vs Pakistan Live Score: सभी की नजरें इस बात पर होंगी कि भारत पेस तिकड़ी या स्पिन तिकड़ी के साथ उतरेगा। ऐसे में प्लेइंग इलेवन में ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी या स्पिनर आर अश्विन को मौका मिल सकता है।

9:10 AM India vs Pakistan Live Score: ओपनर शुभमन गिल पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरे सकते हैं। वह डेंगू से पीड़ित होने के कारण ऑस्ट्रेलिाय और अफगानिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए थे।

8:30 AM India vs Pakistan Live Score: भारत या पाकिस्तान कौन आज जीत की हैट्रिक लगाएगा यह बड़ा सवाल है। वर्ल्ड कप में अभी तक दोनों टीमों ने 2-2 मैच खेले हैं और दोनों ही मुकाबलों में उन्हें जीत मिली है। ऐसे में आज एक टीम जीत की हैट्रिक लगाएगी, वहीं दूसरी टीम को टूर्नामेंट की पहली हार का सामना करना पड़ेगा।

7:56 AM India vs Pakistan Live Score: शुभमन गिल के अलावा रोहित शर्मा अपने पेस अटैक को मजबूत करने के लिए बुमराह, शमी और सिराज की तिकड़ी को खिला सकते हैं। ऐसे में शार्दुल ठाकुर की प्लेइंग 11 में जगह नहीं बनेगी।

7:34 AM India vs Pakistan Live Score: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा साफ कर चुके हैं कि शुभमन गिल के आज का मुकाबला खेलने के चांस 99 प्रतिशत है। ऐसे में ईशान किशन को आज बाहर बैठना पड़ सकता है।

7:00 AM India vs Pakistan Live Score: वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की भिड़त हुई थी। पहला मैच तो बारिश की भेंट चढ़ा था, मगर दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पटखनी दी थी।

6:30 AM India vs Pakistan Live Score: वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच 7 मैच खेले गए हैं और हर बार टीम इंडिया अपने चिर-प्रतिद्वंदियों को धूल चटाने में कामयाब रही है। आज रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड की नजरें 8-0 पर होगी।

पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान शानदार फॉर्म में हैं। अब्दुल्ला शफीक ने भी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। सऊद शकील किसी भी दिन मैच का रुख बदल सकते हैं लेकिन पाकिस्तान की बल्लेबाजी टीम के कप्तान बाबर आजम पर ज्यादा निर्भर करती है। पाकिस्तान के उप कप्तान शादाब खान का प्रदर्शन सवालों के घेरे में रहा है। उन्होंने दो मैच में 16 ओवरों में 100 रन दिए हैं। दूसरे स्पिनर को भी नहीं भूलना चाहिए जो अब तक पाकिस्तान की कमजोर कड़ी रहा है।

टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन इशान किशन ,सूर्यकुमार यादव।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस राउफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें