India vs Pakistan Asia cup 2023: रिजर्व डे पर कोलंबो में मौसम फिलहाल साफ, कैसा होगा मैच के समय का मौसम?
India vs Pakistan Score Asia Cup 2023 10 September Update: एशिया कप में सुपर-4 में इंडिया-पाकिस्तान मैच आज वहीं से शुरू होगा, बारिश के चलते यह मैच रोकना पड़ा, अब इसका फैसला रिजर्व डे पर होगा।
India vs Pakistan asia cup 2023: इंडिया वर्सेस पाकिस्तान एशिया कप 2023 सुपर 4 का मैच कोलंबो में खेला जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम पर खेला जा रहा है। मैच में भारत ने 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाए ही थे कि तभी बारिश शुरू हुई। बारिश के चलते मैच में रुका और फिर गीली आउटफील्ड के चक्कर मैच शुरू ही नहीं हो पाया। इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है और आज मैच वहीं से शुरू होगा जहां खत्म हुआ था। भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3 बजे से मैच शुरू होना है, लेकिन कोलंबो में आज भी सुबह से बारिश हो रही है। अगर यह मैच आज भी पूरा नहीं हो सका, तो भारत और पाकिस्तान दोनों को एक-एक प्वॉइंट्स बांटने पड़ जाएंगे।
India vs Pakistan Asia Cup 2023:
India score : 147/2 (24.1)
10:41 AM Ind vs Pak: कोलंबो में सुबह की शुरुआत बारिश से हुई, लेकिन फिलहाल बारिश रुकी है और मौसम थोड़ा साफ नजर आ रहा है, हालांकि मैच के समय पर बारिश की आशंका बनी हुई है।
10:25 AM Ind vs Pak: रिजर्व डे के दिन मौसम का अपडेट देते हुए पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा कि कोलंबो में रातभर रुक-रुककर बारिश होती रही, सुबह मौसम पूरी तरह साफ नहीं है, लेकिन फिलहाल बारिश नहीं है।
9:29 AM Ind vs Pak: इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच रिजर्व डे पर होने के चलते अब भारतीय टीम को लगातार तीन दिन खेलना पड़ेगा। 10 सितंबर को इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच शुरू हुआ और रिजर्व डे 11 सितंबर पर पहुंचा है। 12 सितंबर को भारत को सुपर-4 में श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलना है।
9:10 AM Ind vs Pak: पाकिस्तान ने अपना एक सुपर-4 मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ जीता है, वहीं भारत का यह पहला सुपर-4 मुकाबला है। अगर यह मैच रद्द होता है तो ऐसे में प्वॉइंट्स के मामले में भारत को ज्यादा नुकसान होगा। क्योंकि पाकिस्तान के तीन प्वॉइंट्स हो जाएंगे जबकि भारत के खाते में एक ही प्वॉइंट जुड़ेगा।
9:10 AM Ind vs Pak: रिजर्व डे पर भी मैच के लिए कट-ऑफ समय होगा कि कब से ओवर कम होने शुरू हो जाएंगे।
8:35 AM Ind vs Pak: इंडिया वर्सेस पाकिस्तान में अगर बारिश से आज भी खलल पड़ती है, तो ऐसे में ओवर काटे जा सकते हैं और फिर डकवर्थ लुइस मेथड के हिसाब से मैच में पाकिस्तान को टारगेट मिल सकता है।
8:15 AM Ind vs Pak: पाकिस्तान की ओर से एक विकेट शादाब खान ने और एक विकेट शाहीन अफरीदी ने लिया।
8:00 AM India vs Pakistan Full Scorecard: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग का न्योता दिया था। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 121 रन जोड़े थे। रोहित 56 और शुभमन 58 रन बनाकर आउट हुए थे।
7:45 AM India vs Pakistan Reserve Day: इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच पर आज भी बारिश का रहेगा। कोलंबो में आज भी दिन में रह-रह कर बारिश का प्रिडिक्शन है।
7:30 AM India vs Pakistan Reserve Day: इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच को लेकर फैन्स के लिए एक बुरी खबर है कि कोलंबो में आज भी सुबह की शुरुआत बारिश से हुई है।
7:15 AM India vs Pakistan: इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच रिजर्व डे पर खेला जाना है। ऐसे में मैच वहीं से शुरू होगा, जहां खत्म हुआ था और मैच पूरे 50 ओवर का ही होगा।
11 September 2023, 7:00 AM India vs Pakistan: इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच आज दोपहर 3 बजे से फिर से शुरू होगा। भारतीय टीम 24.1 ओवर से आगे खेलने उतरेगी, विराट कोहली और केएल राहुल भारत की पारी आगे बढ़ाने उतरेंगे। विराट कोहली आठ रन और राहुल 17 रन बनाकर नॉटआउट लौटे थे।
10 September 2023, 8:34 PM India vs Pakistan: बारिश के कारण अंपायर ने आज के खेल को समाप्त करने का फैसला किया है। कल दोबारा ये मैच शुरू होगा और भारत पूरे 50 ओवर खेलेगा और फिर पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी करेगी।
8: 34 PM India vs Pakistan: अंपायर क्रिस गैफनी और रुचिरा पल्लियागुरुगे के मुताबिक मुकाबला 9 बजे तक शुरू हो सकता है। स्केवयर लेग और प्वाइंट पर मैदान गीला है, जोकि खिलाड़ियों के लिए खतरनाक है। हम फैन से इसे सूखाने की कोशिश कर रहे हैं। हम 10-12 मिनट में देखेंगे। हम 9 बजे तक मैच शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि दोनों टीमों को ज्यादा से ज्यादा ओवर खेलने को मिले। लेकिन हमें नहीं पता कि 9 बजे या पौने 9 बजे। अगर मैच 9 बजे शुरू होता है 34 ओवर का गेम होता है और फिर बारिश आती है तो हम कल इतने ओवर के साथ मुकाबला शुरू करेंगे। अगर मैच आज नहीं शुरू होता है तो कल 50 ओवर का गेम होगा।
8: 25 PM India vs Pakistan: भारत बनाम पाकिस्तान मैच के शुरू होने का इंतजार लंबा हो गया है। अंपायर कुछ मैदान की कुछ जगहों से संतुष्ट नहीं है और उसे सही करने के लिए फैन का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे वो जगह सूख जाए।
8:10 PM India vs Pakistan: अंपायर्स एक बार फिर मैदान पर हैं, हालांकि मैदान की एक जगह से अंपायर खुश नहीं है और उस पर काम चल रहा है।
7:50 PM India vs Pakistan live update: अंपायर्स ने मैदान का निरीक्षण किया है। हालांकि शुरुआत में अंपायर ज्यादा संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं और दोनों कप्तानों से बात करने के बाद मैदान के बारे में बताया है। 8 बजे एक बार और निरीक्षण होगा।
7:12 PM India vs Pakistan update: भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। अंपायर 7 बजकर 30 मिनट पर मैदान का निरीक्षण करेंगे, जिसके बाद पता चल सकेंगे कि मैच शुरू होगा या नहीं और कितने ओवर का होगा। मैदान पर कुछ जगहों पर बारिश का पानी गिरा हुआ, जिससे वहां की सतह गीली हो गई है और इसी वजह से मैच शुरू नहीं हो पा रहा है।
6:40 PM India vs Pakistan: कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में बारिश रुक गई है। लेकिन गीली आउटफील्ड के कारण मैच शुरू नहीं हो पाया है। काफी देर से मैदानकर्मी गीले एरिए को सूखा रहे हैं।
5:56 PM India vs Pakistan weather update: लगातार बारिश के कारण मैच रुका हुआ है। बारिश के बाद पूरे मैदान को ढक दिया गया है।
5:02 PM India vs Pakistan weather update: भारत और पाकिस्तान के जारी मैच में बारिश ने दस्तक दी है, हालांकि इस मैच के लिए रिजर्व डे है। भारत ने 24.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 147 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 8 और 17 रन बनाकर खेल रहे हैं।
4:52 PM भारत वर्सेस पाकिस्तान मैच बारिश की वजह से रुका हुआ है, मैदान को कवर से ढका जा रहा है।
4:40 PM भारतीय टीम ने 22 ओवर में 2 विकेट खोकर 140 रन बना लिए हैं। रोहित और गिल के आउट होने के बाद कोहली और राहुल क्रीज पर हैं।
4:28 PM शुभमन गिल भी अर्शशतक पूरा करने के बाद ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके। शाहीन ने उन्हें कैच आउट करवाया। गिल ने 52 गेंद में 58 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 10 चौके लगाए।
4:22 PM India vs Pakistan : कप्तान रोहित शर्मा फिफ्टी लगाने के बाद पवेलियन लौट गए हैं। शादाब खान के ओवर में बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में उन्होंने अपना विकेट गंवाया। रोहित शर्मा ने 49 गेंद में 56 रन बनाए।
4:15 PM India vs Pakistan score : भारतीय टीम ने 16 ओवर में बिना विकेट गंवाए 118 रन बना लिए हैं। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है।
4:08 PM India vs Pakistan : कप्तान रोहित शर्मा ने धीमी शुरुआत के बाद गियर बदल दिए हैं और 42 गेंद में अर्धशतक पूरा कर लिया है। पिछली पांच गेंदों में रोहित ने 26 रन बनाए हैं।
4:02 PM India vs Pakistan live : शुभमन गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 37 गेंद में अर्धशतक पूरा कर लिया है। रोहित अगले ओवर में शादाब के खिलाफ बड़े शॉट खेलकर फिफ्टी के करीब पहुंच गए हैं।
4:02 PM India vs Pakistan : पाकिस्तान के स्टार स्पिनर शादाब खान की जमकर कुटाई हुई है। पहले ही ओवर में रोहित ने लगातार दो छक्के और एक चौका लगाया। इस ओवर में 19 रन बने।
3:54 PM India vs Pakistan LIVE: भारतीय टीम ने 12 ओवर में बिना विकेट गंवाए 71 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान को पहले पावरप्ले में अच्छी शुरुआत नहीं मिली है। दो मौके बने थे लेकिन फील्डर ने गंवा दिया।
3:46 PM India vs Pakistan LIVE update : पाकिस्तान ने शुरुआती ओवर में ही भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल को दो मौके दिए हैं। थर्ड मैन पर शाहीन ने कैच छोड़ा और फिर स्लिप में इफ्तिखार अहमद गेंद की रफ्तार से चकमा खा गए।
3:32 PM पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी तीन ओवर डालने के बाद मैदान से बाहर चले गए हैं, माना जा रहा है कि दूसरे ओवर में गिल का कैच लेने के दौरान बाएं हाथ की उंगुलियां ग्राउंड पर टकराई, जिससे उन्हें चोट आई है।
3:20 PM India vs Pakistan LIVE: भारत की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई है। दोनों ही खिलाड़ी बड़े शॉट लगाने से हिचक नहीं रहे हैं। भारत ने 5 ओवर में ही बिना विकेट गंवाए 37 रन बना लिए हैं।
3:06 PM India vs Pakistan : पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही है। दूसरे ही ओवर में शाहीन अफरीदी ने शुभमन गिल का मुश्किल कैच छोड़ दिया है। थर्ड मैन पर खड़े शाहीन गेंद के नीचे अपना हाथ नहीं ला पाए और जिस कारण कैच पूरा नहीं हो सका। ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित ने छक्का जड़ दिया।
3:01 PM India vs Pakistan : भारत की पारी की शुरुआत के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर उतर चुके हैं। आज भारत ओपनिंग जोड़ी से बेहतरीन शुरुआत की उम्मीद कर रही होगी।
2:48 PM India vs Pakistan LIVE update : भारतीय टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और लोकेश राहुल की वापसी हुई है। पीठ में जकड़न के कारण श्रेयस अय्यर इस मैच में नहीं खेलेंगे।पाकिस्तान ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
2:40 PM India vs Pakistan LIVE Toss update: भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान कहा कि वह इस मैच में पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे और पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करके भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया है।
2:35 PM India vs Pakistan LIVE: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ
2:31 PM India vs Pakistan LIVE: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बाबर आजम ने गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
2:26 PM India vs Pakistan LIVE update : भारत वर्सेस पाकिस्तान मुकाबले में कुछ देर में टॉस होने वाला है। मौसम इस समय अच्छा है आसमान में बादल छाए हुए हैं लेकिन डरने वाली बात नहीं है। क्रिकेट एक्सपर्ट के मुताबिक टॉस जीतकर पहले कप्तान बल्लेबाजी करने का फैसला करेंगे।
2:18 PM India vs Pakistan LIVE Score : रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को प्लेइंग इलेवन चुनने में माथापच्ची करनी होगी। क्योंकि केएल राहुल की वापसी हुई है वह ईशान किशन की वजह खेलने उतरेंगे, ऐसी उम्मीद है, क्योंकि ईशान किशन उनकी जगह ही काफी समय से खेल रहे हैं। राहुल की टीम में वापसी से चयन के लिए खिलाड़ियों के 'पूल' में इजाफा हो गया है लेकिन यह भारत के लिए सुखद सरदर्द भी होगा।
02:01 PM India vs Pakistan match LIVE: भारत वर्सेस पाकिस्तान मुकाबला कुछ देर में शुरू होने वाला है। मैच के लिए टॉस 2 बजकर 30 मिनट पर होगा। इससे पहले इस टूर्नामेंट के तीसरे मुकाबले में जब दोनों टीमें भिड़ी थी तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और 266 रन बनाए थे।
12:35 PM India vs Pakistan LIVE: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आज बतौर ओपनर अपना 300वां इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। हिटमैन सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के बाद ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बनेंगे।
12:35 PM India vs Pakistan LIVE Score: इंडिया वर्सेस पाकिस्तान महामुकाबला भारतीय समयानुसार 3 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस के लिए दोनों कप्तान आधे घंटे पहले यानी ढाई बजे मैदान पर उतरेंगे।
12:05 PM India vs Pakistan LIVE: इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच से पहले बाबर आजम की टीम को झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया ने उनसे नंबर-1 वनडे टीम का ताज छीन लिया है।
11:45 AM India vs Pakistan LIVE Score: भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा क्रिकेट एक्सपर्ट वसीम जाफर ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कोलंबो की पिच को देखते हुए शार्दुल ठाकुर की जगह अक्षर पटेल को खिलाने की राय दी है।
11:30 AM India vs Pakistan LIVE: जसप्रीत बुमराह आज मोहम्मद शमी या फिर शार्दुल ठाकुर को रिप्लेस कर सकते हैं।
11:15 AM India vs Pakistan LIVE Score: वहीं अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौटने वाले जसप्रीत बुमराह भी पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे। अब देखना होगा कि वह किस गेंदबाज को रिप्लेस करते हैं।
11:03 AM India vs Pakistan LIVE: ईशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में मुश्किल परिस्थितियों में अर्धशतक जड़ा था। ऐसे में कप्तान उन्हें केएल राहुल से ऊपर तरजीह दे सकते हैं।
10:57 AM India vs Pakistan LIVE Score: केएल राहुल निगल्स की वजह से एशिया कप 2023 के पहले दो मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं थे। उनकी अनुपस्थिति का फायदा ईशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक जड़कर उठाया था।
10:36 AM India vs Pakistan LIVE: ईशान किशन और केएल राहुल व मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को लेकर रोहित शर्मा को प्लेइंग XI के लिए करनी होगी माथापच्ची।
Ind vs Pak Colombo Weather Report
वैसे तो कोलंबो में शुक्रवार तक खूब बारिश हुई, लेकिन शनिवार को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच सुपर 4 का मैच पूरा हुआ। वहीं, आज भी मौसम साफ है। श्रीलंका में एशिया कप कवर करने गए भारतीय पत्रकारों ने तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जहां हल्के-हल्के बादल जरूर हैं, लेकिन मौसम साफ है और सूरज भी निकल रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच पूरा होगा।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस राऊफ
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी/जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।