#INDvPAK: पाक को मिला भाग्य का साथ, विकेट पर लगी बॉल लेकिन नहीं गिरी गिल्ली
सलामी बल्लेबाज फखर जमान (114) के पहले अंतरार्ष्ट्रीय शतक और मध्य क्रम के बल्लेबाजों के संयुक्त योगदान के चलते पाकिस्तान ने रविवार को द ओवल मैदान पर जारी आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में...
सलामी बल्लेबाज फखर जमान (114) के पहले अंतरार्ष्ट्रीय शतक और मध्य क्रम के बल्लेबाजों के संयुक्त योगदान के चलते पाकिस्तान ने रविवार को द ओवल मैदान पर जारी आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में मौजूदा विजेता भारत के सामने 339 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में चार विकेट खोकर 338 रन बनाए।
यह पाकिस्तान का भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। साथ ही यह चैम्पियंस ट्रॉफी में आईसीसी के पूर्ण सदस्यता वाले देश के खिलाफ बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर भी है। इससे पहले चैम्पियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड ने सितम्बर, 2004 में अमेरिका के खिलाफ 347 रन बनाए थे।
इस मैच में पाकिस्तान को भाग्य का साथ भी खूब मिला। भारत की ओर से मैच का 49 वां ओवर बुमराह ने फेंका। इस ओवर की दूसरी गेंद पर बुमराह ने हाफिज को यॉर्कर मारी। गेंद हाफिज के पैर को छूते हुए विकेट पर लगी लेकिन गिल्ली नहीं गिरी। इससे पहले मैच शुरूआत में बुमराह ने पहला विकेट झटका, लेकिन वह गेंद नोबॉल हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।