INDvPAK चैरिटी सीरीज को लेकर शोएब अख्तर ने अब गावस्कर को दिया जवाब, ट्वीट कर कहा- लाहौर में हो चुकी है बर्फबारी, कुछ भी नामुमकिन नहीं
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हाल ही में कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ जंग में भारत और पाकिस्तान के साथ आने की बात कही थी। अख्तर ने कहा था कि कोरोना के खिलाफ इस जंग के लिए भारत और...
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हाल ही में कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ जंग में भारत और पाकिस्तान के साथ आने की बात कही थी। अख्तर ने कहा था कि कोरोना के खिलाफ इस जंग के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की चैरिटी वनडे सीरीज खेली जाए और इससे जुटे फंड को दोनों सरकारों में बराबरी से बांट दिया जाए। अख्तर का यह प्रस्ताव भारत के दिग्गज क्रिकटरों को बिल्कुल नहीं भाया। पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने यहां तक कह डाला कि इस समय लाहौर में बर्फबारी फिर भी हो सकती है, लेकिन भारत-पाकिस्तान सीरीज नहीं। इस पर अख्तर ने ट्विटर के जरिए गावस्कर को जवाब दिया है।
अख्तर ने ट्विटर पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, एक में सुनील गावस्कर की फोटो के साथ उनका बयान लिखा है, दूसरी में लाहौर में बर्फबारी की फोटो लगी है। इन दोनों तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'वेल सनी भाई, पिछले साल लाहौर में बर्फबारी हुई थी। तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है।' अख्तर के इस प्रस्ताव को टीम इंडिया का पूर्व कप्तान कपिल देव, आईपीएल के पूर्व चेयरमैन राजीव शुक्ला और पूर्व क्रिकेटर मदन लाल पहले ही ठुकरा चुके हैं। वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने अख्तर के इस प्रस्ताव की तारीफ की थी।
Well Sunny bhai, we did have a snowfall in Lahore last year :)
So nothing is impossible. pic.twitter.com/CwbEGBc45N
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) April 14, 2020
गावस्कर ने अख्तर का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि इस सीरीज के होने से ज्यादा संभावना लाहौर में बर्फबारी की है। गावस्कर ने कहा है कि लाहौर में बर्फबारी की संभावना अधिक है, लेकिन मौजूदा हालात में भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेली जा सकती। गावस्कर ने पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज रमीज राजा को उनके यूट्यूब चैनल पर कहा, 'लाहौर में बर्फ गिरने की संभावना भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज से अधिक है। दोनों टीमें विश्व कप और आईसीसी टूर्नामेंट्स में एक दूसरे के खिलाफ खेलती रहेंगी लेकिन उनके बीच सीरीज अभी संभव नहीं है।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।