Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs Pakistan Charity match for coronavirus crisis proposed by shoaib akhtar here is how sunil gavaskar reacted on this

कोरोना वायरस चैरिटी सीरीजः INDvPAK सीरीज के प्रस्ताव के लिए सुनील गावस्कर ने उड़ाया शोएब अख्तर का मजाक

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हाल में कहा था कि कोविड-19 महामारी (कोरोना वायरस संक्रमण) के खिलाफ जंग के लिए भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम को साथ आना चाहिए। अख्तर ने दोनों...

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 14 April 2020 11:27 PM
share Share

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हाल में कहा था कि कोविड-19 महामारी (कोरोना वायरस संक्रमण) के खिलाफ जंग के लिए भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम को साथ आना चाहिए। अख्तर ने दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज का प्रस्ताव भी रखा था और कहा था कि इससे जुटाए गए फंड को दोनों देशों की सरकार में बराबर बांट दिया जाए और इसका इस्तेमाल कोविड-19 महामारी के खिलाफ जंग में किया जाए। इस पर भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने अपनी राय रखी है।

गावस्कर ने अख्तर का मजाक उड़ाते हुए कहा कि इस सीरीज के होने से ज्यादा संभावना लाहौर में बर्फबारी की है। गावस्कर ने कहा है कि लाहौर में बर्फबारी की संभावना अधिक है, लेकिन मौजूदा हालात में भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेली जा सकती। गावस्कर ने पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज रमीज राजा को उनके यूट्यूब चैनल पर कहा, 'लाहौर में बर्फ गिरने की संभावना भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज से अधिक है।'

उन्होंने कहा, 'दोनों टीमें विश्व कप और आईसीसी टूर्नामेंट्स में एक दूसरे के खिलाफ खेलती रहेंगी लेकिन उनके बीच सीरीज अभी संभव नहीं है।' गावस्कर से पहले कपिल देव, राजीव शुक्ला और मदन लाल भी इस प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर चुके हैं। कपिल ने कहा था कि भारत के पास इस महामारी से लड़ने के लिए फंड है और इसके लिए क्रिकेटरों की जिंदगी को खतरे में नहीं डाला जा सकता है। शाहिद अफरीदी ने वहीं अख्तर के इस प्रस्ताव का समर्थन किया था।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें